थाना बनवसा पुलिस एस0ओ0जी0/ ए0एन0टी0एफ0 ने संयुक्त अभियान में 840 ग्राम स्मैक के साथ 04 स्मैक तस्कर किए गिरफ्तार,दो मोटरसाइकिल भी की बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

वर्ष 2024 की जनपद की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी,बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय किमत 85 लाख रूपयें आंकी गयी

बनबसा(चंपावत)- मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम मामले में बनबसा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में चार स्मैक तस्करो को 840 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।स्मैक तस्करो से दो बाइक भी बरामद की गई है।पकड़ी गई स्मैक की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 85 लाख रुपए आंकी गई है।वही वर्ष 2024 में मादक पदार्थ बरामदगी मामले में पुलिस द्वारा पकड़ी गई स्मैक की सबसे बड़ी मात्रा है।

उक्त मामले में जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया की जनपद चम्पावत के थाना बनबसा थानाध्यक्ष बनवसा लक्ष्मण सिंह जगवाण , एस.ओ.जी प्रभारी मनीष खत्री के कुशल नेतृत्व में स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर मो०सा० संख्या UP 27 R 7034 हीरो होन्डा व एक अन्य मो०सा० होन्डा बिना नम्बर प्लेट में 04 अभियुक्तों को 840 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में मुOFIR NO-70/2024 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

पुछताछ का विवरण
अभियुक्तगणों ने पुछताछ मे बताया कि वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चंपावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचते है ।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

*पकड़े गए स्मैक तस्करो में मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर, उ०प्र० हाल निवासी वार्ड नं0 14, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, थाना बिसालपुर, जिला पीलीभीत, उ०प्र० के कब्जे से बरामद 201 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्त्री सहित वजन
शिव ओम पुत्र रामसेवक, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 245 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन
रंजीत पुत्र रामदीन, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 209 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन
अनिल कुमार पुत्र तेज राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 185 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन बरामद किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

वही स्मैक तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान थाना बनवसा, मनीष खत्री प्रभारी एस0ओ0जी0,
उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी ए0एन0टी0एफ0,
उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बनवसा
हे0का0 मतलूब खान SOG/ANTF
हे0का0 गणेश सिंह SOG/ANTF
का0 नवल किशोर SOG/ANTF
का0 सूरज कुमार ANTF
का0 गिरिश भट्ट
हे0का0 जगवीर सिंह
का0 जगदीश कन्याल शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles