पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा के कुशल निर्देशन में नशे के खिलाफ पुलिस की फिर बड़ी चोट, 4 किलो से भी अधिक चरस के साथ यूपी के एक चरस तस्कर किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा (चंपावत) – चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा के चंपावत पुलिस कप्तान का कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उधम सिंह नगर जनपद में लंबे समय तक नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य करने के बाद चंपावत जिले के पुलिस कप्तान की मिली जिम्मेदारी को जहां चंपावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा बखूबी निभा रहे हैं। वही अपने कुशल मार्गदर्शन में नशे के कारोबारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेते दिख रहे हैं। कप्तान रिचा के सख्त निर्देशों के बाद एक बार फिर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।बनबसा पुलिस एसओजी व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान में एक चरस तस्कर को बनबसा नेपाल बॉर्डर से 4 किलो 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन
देवेंद्र पींचा,पुलिस अधीक्षक चम्पावत

चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बनबसा थाने में प्रेस वार्ता करते हुए जहां इस मामले की जानकारी दी है।वही चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को ढाई हजार नगद इनाम की भी घोषणा की है। एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के अनुसार चंपावत जिले के बनबसा थाना एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण व उनकी टीम चंपावत एसओजी टीम व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान में पीलीभीत जनपद के थाना अमरिया इलाके के निवासी जसविंदर सिंह को बनबसा धनुष पुल से 100 मीटर आगे देवीपुरा गांव से गिरफ्तार किया है।चरस तस्कर के पास से लाखो रुपयों की 4 किलो 250 ग्राम चरस बरामद की गई है।आरोपी जसविंदर के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृत कर आरोपी चरस तस्कर को जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

एसपी पींचा के अनुसार पूर्व में पकड़े गए स्मेक तस्कर से मिली पुख्ता जानकारी से चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया।चरस तस्कर चरस को पहाड़ों से लाकर नेपाल व पीलीभीत इलाके में सप्लाई करता था।वही एसपी पींचा ने यह भी जानकारी दी कि चम्पावत जनपद पुलिस ने वर्ष 2021 ने अभी तक 50 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 50 किलो आठ सौ सत्रह ग्राम चरस बरामद हुई है।वही भविष्य में चरस तस्करी की ठंड के सीजन में बढ़ती सम्भावनाओ को देखते हुए नेपाल सीमा ओर तैनात एसएसबी के साथ सामंजस्य कर चरस तस्करी में अंकुश लगाने के प्रयास किये जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

चरस तस्कर को गिरफ़्तार करने वाली टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण,एसओजी प्रभारी मनीष खत्री,एंटी ड्रग टास्क फोर्स प्रभारी गोविंद सिंह बिष्ट,उप निरीक्षक नवल किशोर,कॉन्स्टेबल राकेश रोंकली,नवल किशोर,मनोज बेरी,प्रवीण कुमार,नरेंद्र,मतलूब खान(एसओजी)भुवन पांडे(एसओजी) शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *