ऑपेरशन ईवनिंग स्टॉर्म के तहत बनबसा पुलिस ने अराजक तत्वों, मनचलों, रेस्टोरेंट की आड़ में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाही,पुलिस के एक्शन से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अविनाश वर्मा,सीओ टनकपुर,चंपावत

बनबसा(चंपावत)- कुमाऊं परिक्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं के आदेशानुसार अराजक तत्वों,शराब पीने या पिलाने वालो ,नशे को बड़ावा दे रहे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।वही इसी कड़ी में चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म के तहत कार्यवाही कर रहा है।

Advertisement

सीमांत थाना बनबसा में भी पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के नेतृत्व में थाना बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, प्रभारी निरीक्षक टनकपुर चंद्र मोहन सिंह, एन्टी ह्यूमन प्रभारी चम्पावत; चौकी प्रभारी शारदा बैराज थाना बनबसा व 112 आपातकालीन मोबाइल टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना बनबसा स्थित समस्त होटल, ढाबा, रेलवे स्टेशन बस स्टेशन, तथाकथित रेस्टोरेंट ; सड़क किनारे स्थित दुकानों व बनबसा स्थित सुनसान स्थलों पर औचक छापामारी करते हुए अराजक तत्वों तथा मनचलों तथा रेस्टोरेंट/ढाबों की आड़ में शराब पिलाने वालों कुल 34लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 22 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए धारा मोटर वाहन अधिनियम में चालानी कार्यवाही कर कुल ₹13500 का संयोजन शुल्क वसूल करते हुए एक वाहन सीज किया गया है।

Advertisement

जबकि इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले कुल 19 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 में कार्रवाई करते हुए कुल रुपए 4750 समायोजन शुल्क वसूल किया गया है साथ ही होटल व ढाबों की चेकिंग के दौरान एक होटल संचालक द्वारा अपने कारीगर का सत्यापन ना कराए जाने पर 01 होटल संचालक के विरुद्ध अंतर्गत धारा 83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2007 कुल ₹10;000 की चालानी कार्रवाई की गई है ; इसके अतिरिक्त तथाकथित रूप से रेस्टोरेंट की आड़ में अपने-अपने रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वाले 03 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 21/60 आबकारी अधिनियम मैं कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा के बेलबंदगोठ में विगत चार पीढ़ियों से बसे लोगो को कैनाल विभाग ने हटने का दिया नोटिस,स्थानीय लोगो में मचा हड़कंप,स्थानीय बस्ती वासियों ने सीएम धामी से लगाई मदद की गुहार

कानून का उल्लंघन करने वाले सभी व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार का कृत्य ना किए जाने संबंधी सख्त चेतावनी भी पुलिस प्रशासन द्वारा दी गई है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के अनुसार पुलिस द्वारा संयुक्त टीम के माध्यम से समय-समय पर टनकपुर-बनबसा थाना क्षेत्रों में इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *