

चंपावत/टनकपुर – चम्पावत जनपद के चम्पावत व बाराकोट विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मतदान आठ बजे से शुरू हो गयाl बाराकोट विकासखंड में जहां 51 पोलिंग पार्टियों द्वारा 53 मतदान केन्द्रो पर दूसरे चरण के मतदान को शुरू कराया गया, l वही चम्पावत विकासखंड में 148 पोलिंग पार्टियों द्वारा विकासखंड के कुल 159 मतदान केन्द्रो पर मतदान शुरू कराया गयाl मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचे।सुबह 12 बजे तक दोनो विकास खंडों के मत आंकड़ों के अनुसार कुल 31.78 प्रतिशत मतदान हो पाया।


जिले के मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण मतदान हेतू सुरक्षा के व्यापक इंतजाम देखने को मिलेl वही मतदान कर्मियों ने मतदान की सभी तैयारियो को पूर्ण कर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू करवा दिया था, वही बात अगर मौसम की करी जाय तो टनकपुर क्षेत्र में बारिश के बावजूद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला।टनकपुर के सैलानीगोठ,मनिहारगोठ,उचौली गोठ, छीनी गोठ,आमबाग,नायक गोठ, थ्वाल खेड़ा, गेड़ा खाली,थपलियाल खेड़ा आदि मतदान केंद्रों में मतदाता गांव की सरकार चुनने को अपने घरों से निकल वोट डालने मतदान केंद्रों तक पहुंचे।



वही कई इलाकों में बादल होने से मतदान करने वालो मतदाताओं को गर्मी से राहत मिलीl बनबसा के पूर्णागिरि माध्यमिक विद्यालय में सुबह से ही मतदान करने को स्थानीय मतदाताओं ने मतदान केंद्र में पहुंचना शुरू कर दियाl पुरे जिले के दोंनो विकासखंड में शांति पूर्ण तरीके से दूसरे चरण का मतदान फिलहाल जारी है।


इस अवसर पर विकलांग मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा वह भी अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्रों तक पहुंचे।मनिहार गोठ के निवासी दिव्यांग अबरार हुसैन ने स्वयं की कार से विकलांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक निशुल्क पहुंचा व उन्हे घर तक छोड़ लोकतंत्र के पर्व पर अन्य लोगो के सामने एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया,की कैसे आम अपने लोकतंत्र को अपने प्रयासों से खूबसूरत बना मतदान के लिए सभी को प्रेरित कर सकते है।


वही मनिहार कोट बूथ में तैनात एसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट व सहायक समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र चंद ने अपनी टीम के साथ दिव्यांग मतदाताओं को गेट से मतदान कक्ष तक पहुंचा के अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने का काम किया।फिलहाल 12 बजे तक सूचना विभाग से प्राप्त मत प्रतिशत के आंकड़ों के अनुसार जिले के दोनो विकासखंड में कुल मत प्रतिशत जहां 31.78 रहा,वही बात चंपावत विकास खंड की करी जाए तो 32.35 तो बारा कोट विकासखंड में 30.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।फिलहाल जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण जारी है।






