देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किए गए बापरू जीआईसी के शिक्षक प्रकाश उपाध्याय,सीएम पुष्कर धामी ने अमर उजाला तथा एसीआईसी,देवभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में किया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- जीआईसी बापरू के शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एमआईईटी हल्द्वानी में आयोजित सम्मान समारोह में देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। पाटी ब्लॉक के कनारी गांव के मूल निवासी,सात विषयों में परास्नातक शिक्षक उपाध्याय शिक्षा जगत के ऐसे कर्मयोगी शिक्षक हैं, जिनमें पढ़ने-पढ़ाने का ऐसा जुनून है कि वह अपने छात्रों को ऊंचे मुकाम में पहुंचाने के लिए जी-जान से दिन-रात जुटे रहते हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर शिक्षक समाज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

शिक्षक उपाध्याय ने शैक्षिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बच्चों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में विशेष प्रयास किए है।शिक्षक उपाध्याय ने अपने पुरुस्कार को बच्चो को समर्पित किया है।
शिक्षक उपाध्याय का कहना है की छात्र-छात्राओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए ही उन्हें शिक्षक जीवन मिला है। उनका सर्वदा प्रयास रहता है की शिक्षा के क्षेत्र में वह सदैव बेहतर कर पाए साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बड़ाने हेतु उन्हे मार्गदर्शन दे सके।

आईसीटी में हॉटस्पॉट तथा अन्य आधुनिक तकनीकी के जरिए शिक्षण को रुचिकर बनाने के साथ ही बच्चों में शिक्षा के प्रति उमंग एवं उत्साह पैदा करने के साथ ही एससीईआरटी उत्तराखण्ड के राज्य संदर्भदाता के रूप में शिक्षकों को भी प्रशिक्षण देने के अलावा नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी), नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्रशिक्षक उपाध्याय बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने के अलावा उन्हें साइबर क्षेत्र की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

शिक्षक उपाध्याय के कई शोध पत्र तथा लेख राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तकों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। उपाध्याय वर्तमान में आईआईटी मुंबई से साइबर सिक्योरिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी तीन वर्षीय कोर्स कर रहे हैं, जिससे वे अपने छात्र-छात्राओं को और अधिक आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ सकें।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उत्कृष्ट कार्योँ के लिए सम्मानित शिक्षक उपाध्याय की इस शानदार उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी भारत जोशी,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी बाराकोट भानु प्रताप कुशवाहा,विधायक खुशाल सिंह अधिकारी,ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल,पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट,प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत,उत्तराखंड राज्य शैक्षिक नवाचारी संवाद के टीम मोटीवेटर लक्ष्मण सिंह मेहता,नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द वर्मा,एसएमसी अध्यक्ष आनंद सिंह बोहरा,पीटीए अध्यक्ष चंचल सिंह फर्त्याल,ग्राम प्रधान बापरू नारायण सिंह फर्त्याल सहित जन-प्रतिनिधियों ने शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा की यह जनपद चंपावत तथा समस्त शिक्षा जगत के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles