विनय भट्ट
पौड़ी(उत्तराखण्ड) –उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है।जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ट्रायल भी शुरु कर दिए गए है। जिलाधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल के अनुसार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना ऐअर स्ट्रिप तैयार कर लिया गया है। जिसकी शुरुआत के लिए कुछ दिनों तक ट्रायल चलेंगे।
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इसमे प्रतिभाग करेंगे। जिससे हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के पेराग्लाइडिंग के क्षेत्र में हुए विकास जैसे ही पौड़ी जनपद को भी अलग पहचान मिल पाएगी। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। जिसमे एयर स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए 100 से अधिक पायलेट प्रतिभाग करेंगे। जिससे पौड़ी जनपद में अपने पैरामोटर की लैंडिंग के साथ ही एयर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी पंख लग जायेगे।इस कड़ी में पेराग्लाइडर्स के ट्रायल की शुरुआत कर दी गयी है।
जिसके तहत आज एक पेराग्लाइडर्स देहरादून से 1 घंटे 30 मिनट में पौड़ी पहुंचकर वापस भी भेज दिया गया है। इस एडवेंचर इवेंट में देश के कोने कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स प्रतिभाग करेंगे। जिससे पर्यटकों की आवाजाही तो बढ़ेगी ही साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।साथ ही जिले सहित पूरे प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।