पौड़ी जनपद में नवम्बर माह में होने वाले एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल आयोजन की तैयारियां हुई शुरू

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

विनय भट्ट

Advertisement
Advertisement

पौड़ी(उत्तराखण्ड) –उत्तराखण्ड के जनपद पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है।जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ट्रायल भी शुरु कर दिए गए है। जिलाधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल के अनुसार साहसिक खेलों को बढ़ावा देने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पौड़ी जनपद में अपना ऐअर स्ट्रिप तैयार कर लिया गया है। जिसकी शुरुआत के लिए कुछ दिनों तक ट्रायल चलेंगे।

Advertisement

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया एडवेंचर इवेंट में देश के कोने-कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स इसमे प्रतिभाग करेंगे। जिससे हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के पेराग्लाइडिंग के क्षेत्र में हुए विकास जैसे ही पौड़ी जनपद को भी अलग पहचान मिल पाएगी। जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नवंबर माह में एडवेंचर एक्टिविटी फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। जिसमे एयर स्पोर्ट्स में भाग लेने के लिए 100 से अधिक पायलेट प्रतिभाग करेंगे। जिससे पौड़ी जनपद में अपने पैरामोटर की लैंडिंग के साथ ही एयर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को भी पंख लग जायेगे।इस कड़ी में पेराग्लाइडर्स के ट्रायल की शुरुआत कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया,सीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से कार्य प्रगति की ली जानकारी

जिसके तहत आज एक पेराग्लाइडर्स देहरादून से 1 घंटे 30 मिनट में पौड़ी पहुंचकर वापस भी भेज दिया गया है। इस एडवेंचर इवेंट में देश के कोने कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स प्रतिभाग करेंगे। जिससे पर्यटकों की आवाजाही तो बढ़ेगी ही साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।साथ ही जिले सहित पूरे प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *