कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी की खटीमा जनसभा में उमड़ा जनसैलाब,महंगाई बेरोजगारी,किसान सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को प्रियंका ने घेरा,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारको ने अपने – अपने पार्टी प्रत्याशियों के लिए पूरी ताकत लगा दी है।उधम सिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने खटीमा पहुंच कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी और नानकमत्ता विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल सिंह राणा के लिए आयोजित जनसभा पहुंच प्रतिभाग किया।प्रियंका की खटीमा जनसभा में जहां भारी जनसमूह उमड़ पड़ा, वही प्रियंका गांधी का मंच पर खटीमा चेयरमैन सोनी राणा ने कुमाऊनी पिछोड़ा पहनाकर स्वागत किया।जबकि खटीमा व नानकमत्ता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी व गोपाल सिंह राना में थारू जनजाति समाज के हाथो से बनी डलिया उन्हे भेट की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,

प्रियंका गांधी ने खटीमा की जनता को संबोधित करने से पहले उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ मां पूर्णागिरि का जयकारा लगाया।प्रियंका गांधी ने खटीमा में मंच से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमले किए। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी और अंबानी को देश के प्रतिष्ठानों को बेचने का आरोप लगाया।साथ ही मुख्यमंत्री धामी पर विकास ना करने सहित महंगाई व बेरोजगारी को बड़ाने की बात कही।प्रियंका ने कहा की उत्तराखंड में रोजगार उपलब्ध ना कराने के कारण राज्य में पलायन हो रहा है। राज्य सरकार जहां युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है वही सांप्रदायिकता भड़का कर जनता का वोट लेना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड

प्रियंका गांधी ने खचाखच भरे थारू इंटर कॉलेज के ग्राउंड में स्थानीय जनता को 14 मार्च को होने वाले मतदान के दिन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान कर खटीमा व नानकमत्ता के कांग्रेस प्रत्यासियों भुवन कापड़ी व गोपाल सिंह राना को जिताने की अपील की।साथ ही प्रदेश में भाजपा को हटा कांग्रेस सरकार को लाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; राज्य आंदोलनकारियो के परिजनों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के एक्ट लागू होने उपरांत भी अभी तक नियुक्ति न मिलने पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे न्युक्ति से वंचित राज्य आंदोलनकारी व आश्रित परिवार; भगवान जोशी वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles