मनोज कापड़ी, संवाददाता, लोहाघाट।
लोहाघाट(चंपावत)- नगरीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली एवं तकनीकी मानकों की अनदेखी किए जाने के विरोध में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गोविंद वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने एनएच के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना जबरदस्त विरोध प्रदर्शित किया! चेयरमैन वर्मा का कहना था कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण जहां धूल से व्यापारियों, राहगीरों एवं छात्र छात्राओं को भारी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ रहा है वहीं सड़क के दोनों और डस्ट डालने से यहां हर वक्त वाहनों की आवाजाही रहने से दिनभर धूल उड़ती रहती है जिससे व्यापारियों का सामान खराब होने के साथ उनका स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है।
स्कूली बच्चों ने तो धूल से ड्रेस खराब होने के कारण रास्ता ही बदल दिया है जहां उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है उनका यह भी कहना है कि नगर क्षेत्र में नालियां बनाए बगैर सड़क को हॉट मिक्स से पक्का कर दिया गया जिससे घरों का पानी सड़क में दौड़ने लगा है! गैस एजेंसी के पास जहां नालियां बनी है, वहां सड़क से ऊंची नालियां बनाई है जिससे वर्षा होने पर सारा पानी सड़क में दौड़ने लगता है।
इधर एनएच के सहायक अभियंता दिनेश रावल का कहना है कि उन्होंने दो माह पूर्व ही चार्ज ग्रहण किया है कंपनी द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर नगर क्षेत्र में पेंटिंग का कार्य पूरा कर लोगों को धूल से राहत मिल जाएगी। वैसे कंपनी के अधिकारियों से कहा गया है कि लोगों को धूल से बचाने के उपाय करें जहां तक नालियों के बनाने में तकनीकी गड़बड़ी की गई है उन कार्यों का तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा जब तक कि उसे कायदे से नहीं बनाया जाता।
चेयरमैन वर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्य शुरू कर लोगों को राहत नहीं दी गई तो वे उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे ।धरना देने वालों में सभासद राजकिशोर शाह , नवीन गोस्वामी, विक्की होली ,नवीन मुरारी आदि लोग शामिल थे।