वीडियो वैन के माध्यम से ‘आप’ कर रही प्रचार, चंपावत जिले में भी आप ने वीडियो वाहन से प्रचार कर सदस्यता अभियान को दी गति

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड प्रदेश में जहां 2022 को चुनाव को लेकर अन्य सभी दलों से आगे अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। वहीं अब आम आदमी पार्टी वीडियो वाहन के माध्यम से प्रदेश की 70 की 70 विधानसभाओं में प्रचार अभियान को शुरू कर चुकी है। उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओ में 70 वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार व सदस्यता अभियान चल रहा है। जबकि चंपावत जिले में भी आम आदमी पार्टी के प्रचार वाहन ने पहुंचकर पार्टी की रीति नीतियों को वीडियो वाहन के माध्यम से प्रचार करना शुरू कर दिया है साथ ही प्रचार वाहन के आने के बाद आम आदमी पार्टी के सदस्यता अभियान में भी गति मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

“उत्तराखंड में भी केजरीवाल” के नारे की शुरुआत के साथ दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया द्वारा देहरादून में 01 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर 70 वीडियो प्रचार वैन सभी विधानसभाओ को रवाना की गई थी। चम्पावत विधानसभा में भी प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा , जिला कोर्डिनेटर दीपक भट्ट की उपस्थिति में विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छीनी गोठ में वीडियो प्रचार वेन द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। दिल्ली में शिक्षा ,स्वास्थ्य बिजली पानी को लेकर किये गए जनहित के कार्यो को वीडियो के माध्यम से दिखाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

नुक्कड़ सभा मे उपस्थित स्थानीय लोगो ने अपनी अपनी समस्याएं रखी एवं दिल्ली के कार्यों की सराहना की ।इसके साथ साथ आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने संगठन से जुड़कर उत्तराखंड को देवभूमि मॉडल बनाने का प्रण लिया। वही आपका प्रचार वाहन चंपावत जिले के सभी तहसील व ब्लॉकों में घूम कर आम आदमी पार्टी के प्रचार को गति देगा साथी इस माध्यम से लोगों को आम आदमी पार्टी से जुड़ने का कार्यक्रम भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जाएगा।
आप के इस कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष ममता भट्ट ,नारायण सिंह ,नाजरा ,कुसुम, अनीता, मीना , टुकटुक एसोसिएशन के उत्तराखंड महासचिव रविंद्र त्यागी ,आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles