टनकपुर(उत्तराखण्ड)- बहुप्रतीक्षित पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को टनकपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुवल रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया।टनकपुर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्य सभा सांसद पीयूष गोयल ,सांसद अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ अजय टम्टा, सांसद नैनीताल अजय भट्ट,व पूर्वोत्तर रेलवे के उप महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल भी शामिल हुए।
इसके अलावा सीमान्त क्षेत्र के लोगो की बहुप्रतीक्षित टनकपुर दिल्ली एक्सप्रेस सेवा के मांग के पूरा होने पर खटीमा विधायक पुष्कर धामी,कैलाश गहतोड़ी,पूरन फर्त्याल व डॉ प्रेम सिंह राणा ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की ।इस अवसर पर राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी सहित अजय भट्ट व अजय टम्टा ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस को सीमान्त क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
साथ ही रेल यातायात के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में मोदी सरकार में लगातार बेहतरीन कार्य करने की बाद कही।वही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस शनिवार से रोजाना टनकपुर रेलवे स्टेशन से 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना हो दिल्ली 9 बजकर 35 मिनट पर पहुचेंगी। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया से कहा कि सीमान्त क्षेत्र से आज बहुप्रतीक्षित पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस के शुरू होने पर खुसी का दिन है।इस रेल सेवा के शुरू होने पर पिथौरागढ़,पिथौरागढ़ व उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त इलाके के लोगो को इस रेल सेवा का लाभ मिलेगा।
जबकि खटीमा के विधायक पुष्कर धामी ने कहा कि आज सीमान्त क्षेत्र के लोगो के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि टनकपुर से नई दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होने से इस इलाके में मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा अनवरत आगे बढ़ेगी।यह रेल सेवा सीमान्त क्षेत्र के विकास को मिल का पत्थर साबित होगी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर रेलवे के अधिकारीगण स्थानीय पुलिस व आरपीएफ फोर्स व सेकड़ो की संख्या में स्थानीय जनता व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर टनकपुर पहुँचे राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी,लोकसभा सांसद अजय टम्टा व अजय भट्ट जनशताब्दी एक्सप्रेस में बैठ कर ही बनबसा व खटीमा की और रवाना हुए।दोनों ही स्टेशनों पर इस रेल सेवा के शुरू होने पर अनिल बलूनी सहित अन्य सांसदों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनन्दन किया।