क्यूआरटी पुलिस टीम का इंडो- नेपाल बनबसा बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले जुआरियों पर सख्त पहरा,बैराज पर सघन चेकिंग कर अभी तक पकड़ डाली छ लाख से भी अधिक की धनराशि,नेपाल जाने वाले भारतीय जुआरियों में पुलिस की कार्यवाही से दहशत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर नेपाल स्थित महेंद्रनगर कैसिनो में भारी संख्या में भारतीयों के जुआ खेलने के मामले सामने आने के बाद एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के द्वारा पिछले कुछ समय से बनबसा बॉर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसपी चंपावत के द्वारा बनबसा बॉर्डर पर क्विक रिस्पांस टीम (qrt) टीम का गठन कर उनकी तैनाती भी की गई थी।साथ ही नेपाल कैसीनो में भारी संख्या में भारतीय नकदी ले जाने वालों पर सख्त नजर रखने के भी निर्देश दिए गए थे।

Advertisement

एसपी पिंचा के आदेश अनुसार वह पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के निर्देश पर बनबसा बैराज चौकी में तैनात क्विक रिस्पांस टीम के द्वारा लगातार इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। बनबसा बैराज पुलिस के साथ मिलकर क्यू आर टी के जवानों ने पिछले कुछ समय में ही नेपाल कैसीनो में भारी नकदी ले जाने वाले कई लोगों को बनबसा बैराज पर धर दबोचा है। जिनके पास से अभी तक 6,30,500 रुपए की धनराशि को पकड़ा गया है।

Advertisement

बात अगर नेपाल जाने वाले मार्ग बनबसा बैराज चौकी पर पुलिस की सख्ती व क्यूआरटी टीम की सघन चेकिंग की करे तो नेपाल जाने वाले भारतीय जुआरियो में दहशत का माहौल है। बीते दस दिनों में क्यूआरटी टीम ने बैराज पुलिस टीम के साथ मिल कर 7दिसंबर को बरेली निवासी युवक से 28,500की नगद धनराशि पकड़ी थी।वही 14दिसंबर को एक बार फिर बिंदुखत्ता हल्द्वानी निवासी दो लोगो से लगभग 90,000 की धनराशि को पकड़ने में सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

जबकि नियमानुसार भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किसी भी व्यक्ति को केवल 25हजार तक की धनराशि ले जाने की अनुमति है।बनबसा बैराज व क्यूआरटी टीम द्वारा अभी तक कुल छ लाख तीस हजार पांच सौ की धनराशि को पकड़ा गया है।जिसे पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सपुर्द किया गया है।बनबसा बॉर्डर पर नेपाल कैसिनो जाने वाले जुआरियों के लिए दहशत का पर्याय बन चुके क्यूआरटी टीम के सदस्य कांस्टेबल सुभाष पांडे व परविंदर राना के द्वारा बेहतरीन कार्य कर भारी मात्रा में नेपाल अवैध रूप से या जुआ खेलने के उद्देश्य से नेपाल ले जाई जा रही भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा को पकड़ा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

हम आपको बता दें कि नेपाल के महेंद्रनगर व धनगढ़ी में चल रहे कैसीनो में सिर्फ भारतीय लोगों को ही जहां जुआ खेलने की परमिशन है। वहीं उत्तराखंड सहित विभिन्न इलाकों से भारतीय इंडियन करेंसी लेकर बनबसा बॉर्डर के रास्ते नेपाल कैसिनो में भारी संख्या में भारतीय नागरिक जुआ खेलने नेपाल जा थे। जबकि कैसिनो में हारने के बाद गृह क्लेश व अपराध बड़ने के मामले भी सामने आ रहे थे जिसके बाद चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए बनबसा बॉर्डर पर रोजाना आवागमन करने वाले जुआरियों के रिकॉर्ड को रखने व भारी मात्रा में नेपाल को भारतीय मुद्रा ले जाने वालों पर सख्ती के साथ नजर रखने व उन्हे जप्त करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

एसपी पींचा के निर्देशों के बाद गठित यू आर टी टीम व बनबसा बैराज पुलिस द्वारा लगातार इस मामले में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। पुलिस की सघन चेकिंग के चलते अभी तक लाखों की धनराशि को पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से नेपाल ले जाते समय जप्त करने में सफलता पाई है। वही बनबसा बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती अगर यूं ही बरकरार रही तो वो दिन दूर नहीं कि नेपाल बॉर्डर पर चल रहे कैसीनो मैं जुआरियों का टोटा पड़ जाए।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *