रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेआरयूसीसी) पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य बनें विकल, बधाई देने वालों का लगा तांता

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंंज(उत्तराखण्ड)- रेल मंत्रालय ने विशेष हित के तहत उत्तराखंड भाजपा के सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा द्वारा इस आशय का पत्र जारी किया गया है। इस नियुक्ति पर भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों तथा उद्योगपतियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री विकल को बधाई दी है।

Advertisement
Advertisement
खूब सिंह विकल वरिष्ठ भाजपा नेता व रेल यात्री परामर्शदात्री समिति सदस्य

भारतीय रेलवे रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (यात्री विपणन) संजय मनोचा ने पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के महाप्रबंधक को पत्र भेजकर भाजपा के वरिष्ठ नेता खूब सिंह विकल को पूर्वोत्तर रेलवे जोन का रेल यात्री परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किये जाने की जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के मुताबिक श्री विकल की नियुक्ति विशेष हित के तहत की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

इस मनोनयन के बाद से अब श्री विकल इज्जतनगर, वाराणसी तथा लखनऊ मंडल के रेल यात्रियों की सुविधाओं के बाबत आधिकारिक रूप से तमाम जनहित तथा रेलवे हितों को लेकर अपनी राय दे सकेंगे। विदित हो कि पूर्वोत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत 3450 रूट किलोमीटर तथा 486 स्टेशन आते हैं। विकल ने अपनी नियुक्ति के लिए भाजपा हाईकमान, केंद्र सरकार तथा रेलवे मंत्रालय का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जन सुविधाओं एवं रेलवे हित में बढ़ोत्तरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *