बनबसा चंदफार्म खेल मैदान में राजा फुटबॉल चेम्पियनशिप का हुआ आगाज,पहले मुकाबले में बाबाथान नेपाल ने लोहियाहेड को दी शिकस्त

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- चंपावत जिले के बनबसा चंदफार्म खेल मैदान में प्रमुख राज्य आंदोलनकारी छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रहे स्वर्गीय गणेश चंद राजा की स्मृति में 2 अक्टूबर से राजा फुटबॉल चेम्पियनशिप का आगाज हो चुका है।फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बनबसा क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉ जनक चंद व विशाल चंद द्वारा किया गया।पहला मुकाबला पड़ोसी देश नेपाल के बाबाथान फुटबॉल क्लब व नगला फुटबॉल क्लब लोहियाहेड के मध्य खेला गया।

Advertisement
Advertisement

जिसमे बाबा थान नेपाल को टीम ने दो जीरो से नगला फुटबॉल क्लब लोहियाहेड को शिकस्त दी।मैच के दौरान नेपाल को टीम के कप्तान महेश व बबूल ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को विजय बनाया।फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बाबाथान टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से नगला टीम को मैच में वापसी के अवसर नही दिए।उद्घाटन मुकाबले में रेफरी की भूमिका में विजय चंद, बंटी तो लाइनमैन आदित्य राजा व विपिन भट्ट रहे।जबकि गोल जज के रूप में रोहित शाह व रवि शाह व कमेंट्रेटर की भूमिका भीम निभाई।पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब चंदफार्म के तत्वाधान में आयोजित राजा फुटबॉल चेम्पियनशिप में जहां 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। के वही पहले मुकाबले में स्थानीय खेल प्रेमी भारी संख्या में मैच देखने खेल मैदान में पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

राजा फुटबॉल चैम्पियनशिप के उद्घाटन मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे समाजसेवी डॉ जनक चंद ने इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि स्वर्गीय गणेश चंद राजा जी की स्मृति में चंदफार्म खेल मैदान में फुटबॉल चेम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।स्वर्गीय गणेश राजा बनबसा क्षेत्र के छात्र नेता,सामाजिक कार्यकर्ता व राज्य आंदोलनकारी रहे थे।उनकी स्मृति में हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के माध्यम से स्थानीय युवाओं को नशे से दूर रहने के संदेश के साथ साथ मानसिक व शारारिक रूप से फिट रहने के लिए खेल आयोजन में प्रतिभाग कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किया जा रहा है।ताकि स्थानीय युवा खेल आयोजनों के माध्यम से शारारिक रूप से फिट हो सेना व अन्य क्षेत्रों में भर्ती हो सके।इसके साथ ही डॉ जनक चंद ने सीमान्त क्षेत्र में पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब चंदफार्म के द्वारा आयोजित किये जा रहे खेल आयोजन की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन के अवसर पर खेल आयोजन समिति के चंद्रशेखर चंद,विक्रम चंद,मनोहर खोलिया,नवीन भट्ट,देवेंद्र खोलिया,जगदीश कलौनी सहित सैकड़ो कि संख्या में स्थानीय खेल प्रेमी जनता मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *