निर्माणाधीन एकलव्य जनजाति स्कूल खटीमा का राज्य अनुश्रवण समिति अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया निरीक्षण, अनियमितताओं पर लगाई निर्माण एजेंसी इंजीनियर व ठेकेदार की फटकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में 12 करोड़ की लागत से बन रहे केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। विद्यालय की निर्माणाधीन बिल्डिंग में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने का मामला निरीक्षण में सामने आने के बाद नाराज राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनजाति विभाग के सचिव से वार्ता कर अग्रिम भुगतान रोकने व घटिया निर्माण की जांच के लिए एक विशेषज्ञ टीम के गठन की बात कही है

गौरतलब है कि नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में स्थित सरकारी कृषि फार्म में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 12 करोड़ की लागत से एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाए जाने की काफी दिनों से शिकायत हो रही थी। जिस पर आज राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा के साथ निर्माणाधीन एकलव्य जनजाति विद्यालय का निरीक्षण करने बुधवार के दिन निर्माण स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंंने देखा निर्माणाधीन बिल्डिंग में पीली कच्ची ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही घटिया निर्माण सामग्री भी प्रयोग में लाई जा रही है। घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने से नाराज नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा और राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने ठेकेदार और इंजीनियर की जमकर फटकार लगाई। साथ ही मौके से ही जनजाति विभाग के सचिव सुरेश जोशी से वार्ता कर बिल्डिंग के पेमेंट पर रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से किया विषाक्त पदार्थ का सेवन,उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया गया रेफर,टनकपुर के कर्मचारी कालोनी का है मामला

वही मीडिया से वार्ता में राज्य अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष व दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि एकलव्य जनजाति आवासीय विद्यालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने की जांच के लिए सीडीओ से वार्ता कर एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया जा रहा है। साथ ही जनजाति विभाग के सचिव से फोन पर वार्ता की गई है और पेमेंट रोकने के लिए शासन को भी वह पत्र लिखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि धाम के ठूलीगाढ़ क्षेत्र में एक महिला दुकानदार नें एक व्यक्ति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू,

जबकि वही नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा कि विकास कार्यो में वह किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नही करेंगे। सीडीओ से वार्ता कर इस निर्माण कार्य पर एक जांच टीम का गठन किया जा रहा है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता वरुण अग्रवाल,भुवन जोशी,रमेश राणा ,श्याम मेहरा,पूनम राणा, दिनेश राणा,राम दत्त जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles