राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की बाल वैज्ञानिक अर्शदीप कौर ने एनसीईआरटी द्वारा आयोजित 50वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023 में पुणे महाराष्ट्र पहुंच उत्तराखंड की तरफ से किया प्रतिभाग,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मार्गदर्शक शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में 26 से 31 दिसंबर, 2023 तक पुणे महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में उत्तराखंड के सात बाल वैज्ञानिकों के साथ अर्शदीप उत्तराखंड का करेगी प्रतिनिधित्व

खटीमा(उत्तराखंड)- एनसीईआरटी द्वारा
50वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2023
के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की बाल वैज्ञानिक अर्शदीप कौर और मार्गदर्शक शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के साथ
शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महालुंगे, बालेवाडी, पुणे, महाराष्ट्र पहुंची। जहां वह
दिनांक 26 से 31 दिसंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी में एनसीईआरटी द्वारा राज्य से चयनित सात बाल वैज्ञानिकों के साथ उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। बालिका द्वारा स्वर्णजयंती वर्ष में पर्यावरणीय मुद्दे पर निर्धारित समस्या के वैज्ञानिक समाधान से जुड़े प्रोटोटाइप को देश भर से आमंत्रित शोधार्थियों के समक्ष सुझाओं हेतु रखा।यह प्रदर्शन वह अपने मेंटर के साथ अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

देश भर से स्कूली बच्चों के बीच चयनित थीम से जुड़ी समस्या के वैज्ञानिक समाधान सुझाने और वैज्ञानिक अभिरुचि के विकास के लिए स्कूली बच्चों के बीच देश का यह सर्वाधिक लोकप्रिय और पुराना वैज्ञानिक कार्यक्रम है। राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एससीईआरटी के माध्यम से संपादित किया जाता है। इन दिनों में कार्यक्रम के दौरान एससीईआरटी महाराष्ट्र और एनसीईआरटी द्वारा प्रदर्श का अभिलेखेकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी


देशभर से चयनित बच्चों के साथ अर्शदीप भोजन निर्मित करने में प्रयुक्त होने वाले स्टोव का परिवर्धित डिजाइन पर काम कर रही हैं। इस स्टोव में भोजन बनाते समय किचन में इस्तेमाल होने वाले पानी को गर्म करने का विकल्प सुझाया गया है। इस स्टोव को डिजाइन करने का मुख्य उद्देश इस विकल्प से किचन में इस्तेमाल होने वाले ईधन की खपत कम करना है। अर्शदीप कक्षा 10 की छात्रा हैं जो विज्ञान विषय से अध्ययन जारी रखते हुए भविष्य में फूड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करना चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

तराई क्षेत्र में विज्ञान शिक्षा से जुड़ी इस उपलब्धि पर यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ दुर्गेश पंत, यूसर्क निदेशक डॉ अनीता रावत, यूसीबी हल्दी के वैज्ञानिक डॉ मनींद्र मोहन, डॉ सुमित पुरोहित, शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी, अपर निदेशक एससीईआरटी बंदना गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी दलेल सिंह राजपूत, खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत, प्राचार्य नवोदय विद्यालय प्रमोद कुमार पांडेय, सहयोग फाउंडेशन अध्यक्षा अंजु भट्ट, मस्क अध्यक्ष डॉ सी एस जोशी, राज्य विज्ञान समन्वयक देव राज राणा और जिला विज्ञान समन्वयक प्रेम चंद्र ने खुशी जाहिर करते हुए पुणे में प्रतिभाग हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles