राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा के छात्र प्रियांसु कुमार व छात्रा अर्शदीप कौर का नवाचार राज्य स्तरीय इन्सपाइर अवार्ड हेतु चयनित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा, ऊधम सिंह नगर की छात्रा अर्शदीप व छात्र प्रियांशु कुमार का नवाचार राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ है
विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा अर्शदीप कौर का नवाचार “घरों में अनाज के भंडारण हेतु उन्नत ड्रम” व कक्षा 10 के छात्र प्रियान्शु कुमार का नवाचार “सब्जी उत्पादक कृषकों के लिए स्लिम कॉम्पैक्ट कैरियर” का चयन 2021-22 के राज्य स्तरीय इन्सपाइर अवार्ड मानक के लिए हुआ है।

दोनों ही प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में यह प्रोटोटाइप विकसित किए गए है।
अर्शदीप ने उन ग्रामीण, शहरी निम्न मध्यवर्गीय व मध्यवर्गीय परिवारों व किसानों के समस्या को ध्यान में रखा है जो अपनी फसल का एक हिस्सा अपने उपयोग के लिए रखते हैं लेकिन घुन व अन्य कीटों से अनाज सुरक्षित नहीं रह पाता। इसके समाधान के लिए एक ऐसे ड्रम का निर्माण किया है ज्यादा सुविधाजनक और उपयोगी है। यह स्टील या टिन से स्थानीय संसाधनों व विधियों से आसानी से निर्मित हो सकता है, यदि बड़े स्तर पर निर्मित हो तो लागत भी कम आएगी और लोगों को उन्नत उत्पाद भी उपलब्ध होगा। कुटीर उद्योग स्तर पर कौशल आधारित स्टार्टअप में निर्माण से स्थानीय रोजगार में भी बृद्धि होगी।

जबकि छात्र प्रियान्शु कुमार ने किसानों उस समस्या पर काम किया है जिसमें उन्हें खड़ी फसल के बीच जाकर कई तरह के कार्य करने होते हैं, जैसे निराई- गुड़ाई, खाद डालना व अन्य देखभाल। किसानों सब्जी तोड़ने के थैले को अपने पीठ ले जाना होता है और फिर घंटों खड़े होकर काम करना पड़ता है। बड़े स्तर स्तर पर तो मशीनें भी उपलब्ध लेकिन छोटे जोत के कृषक के लिए यह एक समस्या है। छोटे सब्जी उत्पादक व बागवानी से जुड़े कृषकों के लिए एक छोटे ऐसे कैरियर का डिजाइन तैयार किया है जिसे कृषक अपने खेत में ले जा सकता है वह उसे खड़ी फसल के बीच में भी ले जा सकता है और जरूरत पड़ने पर उसको किसी एक स्थान पर खड़ा भी कर सकता यह कैरियर इतना कॉम्पैक्ट व स्लिम जो सब्जी तोड़ कर रखने, उसकी ग्रेडिंग करने में सहायक है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने खुशी जाहीर की और विद्यालय के अकादमिक उन्नति के लिए सकारात्मक बताया है।साथ ही विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र व छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles