राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा के छात्र प्रियांसु कुमार व छात्रा अर्शदीप कौर का नवाचार राज्य स्तरीय इन्सपाइर अवार्ड हेतु चयनित

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा, ऊधम सिंह नगर की छात्रा अर्शदीप व छात्र प्रियांशु कुमार का नवाचार राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित हुआ है
विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा अर्शदीप कौर का नवाचार “घरों में अनाज के भंडारण हेतु उन्नत ड्रम” व कक्षा 10 के छात्र प्रियान्शु कुमार का नवाचार “सब्जी उत्पादक कृषकों के लिए स्लिम कॉम्पैक्ट कैरियर” का चयन 2021-22 के राज्य स्तरीय इन्सपाइर अवार्ड मानक के लिए हुआ है।

Advertisement
Advertisement

दोनों ही प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा विद्यालय के शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया के मार्गदर्शन में यह प्रोटोटाइप विकसित किए गए है।
अर्शदीप ने उन ग्रामीण, शहरी निम्न मध्यवर्गीय व मध्यवर्गीय परिवारों व किसानों के समस्या को ध्यान में रखा है जो अपनी फसल का एक हिस्सा अपने उपयोग के लिए रखते हैं लेकिन घुन व अन्य कीटों से अनाज सुरक्षित नहीं रह पाता। इसके समाधान के लिए एक ऐसे ड्रम का निर्माण किया है ज्यादा सुविधाजनक और उपयोगी है। यह स्टील या टिन से स्थानीय संसाधनों व विधियों से आसानी से निर्मित हो सकता है, यदि बड़े स्तर पर निर्मित हो तो लागत भी कम आएगी और लोगों को उन्नत उत्पाद भी उपलब्ध होगा। कुटीर उद्योग स्तर पर कौशल आधारित स्टार्टअप में निर्माण से स्थानीय रोजगार में भी बृद्धि होगी।

Advertisement

जबकि छात्र प्रियान्शु कुमार ने किसानों उस समस्या पर काम किया है जिसमें उन्हें खड़ी फसल के बीच जाकर कई तरह के कार्य करने होते हैं, जैसे निराई- गुड़ाई, खाद डालना व अन्य देखभाल। किसानों सब्जी तोड़ने के थैले को अपने पीठ ले जाना होता है और फिर घंटों खड़े होकर काम करना पड़ता है। बड़े स्तर स्तर पर तो मशीनें भी उपलब्ध लेकिन छोटे जोत के कृषक के लिए यह एक समस्या है। छोटे सब्जी उत्पादक व बागवानी से जुड़े कृषकों के लिए एक छोटे ऐसे कैरियर का डिजाइन तैयार किया है जिसे कृषक अपने खेत में ले जा सकता है वह उसे खड़ी फसल के बीच में भी ले जा सकता है और जरूरत पड़ने पर उसको किसी एक स्थान पर खड़ा भी कर सकता यह कैरियर इतना कॉम्पैक्ट व स्लिम जो सब्जी तोड़ कर रखने, उसकी ग्रेडिंग करने में सहायक है।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल

इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने खुशी जाहीर की और विद्यालय के अकादमिक उन्नति के लिए सकारात्मक बताया है।साथ ही विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र व छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *