राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने टनकपुर-दिल्ली व कोटद्वार से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने की रेल मंत्री से की मांग,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद उत्तराखण्ड अनिल बलूनी ने एक बार फिर उत्तराखण्ड के लोगो को रेल की बेहतर सेवा दिए जाने की रेल मंत्री भारत सरकार पीयूष गोयल से मांग की है।सांसद अनिल ने टनकपुर से दिल्ली व कोटद्वार से दिल्ली तक दो रेल सेवाएं जन शताब्दी एक्सप्रेस के माध्यम से शुरू किए जाने की रेल मंत्री से मांग की है।

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी जहां पहले भी उत्तराखण्ड को रेल कनेक्टविटी अन्य प्रदेशों से जोड़ने को लेकर प्रयासरत रहे है।वही एक बार फिर उन्होंने कुमाऊं के दूसरे प्रवेश द्वार टनकपुर से दिल्ली व गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस की मांग कर जनहित की आवाज को सरकार तक पहुँचाने में सेतु का कार्य किया है।

राज्य सभा सांसद बलूनी ने स्वंयम आज अपने फेसबुक पेज में आकर यह बात उत्तराखण्ड के जनमानस से साझा की।उन्होंने कहा कि आज उन्होंने देश के रेल मंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखण्ड के टनकपुर से दिल्ली व कोटद्वार से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाये जाने की मांग की है।उन्हें विश्वास है कि जिस तरह पहले भी रेल मंत्री पीयूष गोयल उनके निवेदन को स्वीकार कर पहले भी उत्तराखण्ड को कई सौगात दे चुके है।उनकी जनहित की इन मांगों को भी जल्द पूरा कर टनकपुर व कोटद्वार से दिल्ली तक जन शताब्दी एक्सप्रेस चलाये जाने पर अपनी सहमति देंगे।जिससे उत्तराखण्ड के इन इलाकों के लोगो को बेहतर रेल सुविधा का लाभ मिल पायेगा।इसके साथ ही बलूनी ने पीयूष गोयल को अभी तक के रेल मंत्री रहे सभी मंत्रियों में से उत्तराखण्ड के लिए सबसे ज्यादा रेल सौगात देने वाला मंत्री भी बताया।उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रेल मंत्री उनकी मांगों को हमेशा की तरह जल्द पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा सवाल: टनकपुर में आखिर कैसे मिलेगा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा,लाइफ इज एडवेंचर राफ्टिंग कैंप के संचालक पर जानलेवा हमले के बाद उठे कई सवाल,,
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जनपद में भीषण सड़क हादसा आया सामने, खड़े ट्रक से कार की भीषण टक्कर मेंदो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page