रक्षाबंधन मिलन समारोह में खटीमा की बहनों से राखी बंधवा सीएम पुष्कर धामी ने दिया बहनों को प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वादा,राखी बांधने आई बहनों का जताया आभार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय खटीमा विधानसभा के दौरे पर जहां 18 अगस्त को शाम पहुँचे थे।वही 19 अगस्त को खटीमा के सर्राफ पब्लिक स्कूल सभागार में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित रक्षाबंधन मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।जिसमे बीजेपी महिला कार्यकर्ताओ के अलावा सीमान्त क्षेत्र खटीमा की सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने शिरकत की।

Advertisement

बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी का माल्यार्पण कर व राखी बांध सीमान्त क्षेत्र की महिलाओं ने सीएम धामी का स्वागत किया।इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने अपार स्नेह व प्यार प्रदर्शित करने हेतु सीमान्त क्षेत्र खटीमा की बहनों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सीमान्त खटीमा क्षेत्र की बहनों को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में जो स्थानीय महिलाएं कार्यक्रम में पहुँची है यह उनका उनके प्रति प्यार व स्नेह है।साथ ही खटीमा क्षेत्र की वीर वीरांगनाओं से रक्षा बंधवा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में आई सभी बहनों को सीएम की तरह से उपहार भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

सीएम ने खटीमा की समस्त बहनों के असीम स्नेह व प्यार हेतु उनका आभार व्यक्त किया।सीएम ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की बहनों के कल्याण हेतु सरकार प्रतिबद्ध है।सरकार महिला समूह व महिला मंगल दलों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है।सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को इस बार भी मुफ्त यात्रा की सौगात सरकार ने दी है,
प्रदेश में सरकार सुशासन के रूप में आगे बढ़ेगी साथ ही बातें कम काम ज्यादा के मूल मंत्र पर सरकार काम कर रही है।सीएम ने बहनों को कहा कि प्रदेश में सरकारी मशीनरी को सरकार ने दुरस्त करने का प्रयास किया है।साथ ही सरकारी दफ्तरों में 10 से 12 बजे तक आमजन की समस्या को सुनने के भी प्रदेश के समस्त अधिकारी को निर्देश दे दिए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

पटवारी से डीएम तक हर कोई अधिकारी अपने स्तर तक अपने काम को अपने स्तर पर निस्तारित करेगा।कार्य को निस्तारित ना करने वाले अधिकारियों की सरकार जिम्मेदारी भी तय करेगी।नो पेंडसी की सरकार देने को राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।उत्तराखण्ड को सरकार हिंदुस्तान में नम्बर 1 राज्य बनाने की ओर सरकार अग्रसर है।सरकार लोगो के बीच मे जाकर उनकी समस्याओं का जहां समाधान करेगी।वही सरकार युवाओ को रोजगार के साथ स्वरोजगार से जोड़ने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवाओ को स्वरोजगार के लिए सरकार द्वारा ऋण दिया जाएगा।इसके साथ ही सीएम धामी ने सड़को निर्माण के क्षेत्र में मोदी सरकार के अभूतपूर्व कार्य करने की बात कही।साथ ही कार्यक्रम में आई सभी बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी उनके प्यार व स्नेह से उत्तराखण्ड को विकास के पथ पर आगे ले जाने की बात कही।मुख्यमंत्री ने खटीमा सहित प्रदेश भर की बहनों की आकांशाओ पर खरा उतरने का मंच के माध्यम से सभी बहनों से वादा किया।

यह भी पढ़ें 👉  विद्या भारती का प्रशिक्षण ले चुके शिक्षक आज की शैक्षिक कसौटी में दे रहे हैं अपनी अलग चमक,
राजकीय कॉलेजों में छात्रों के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं ये शिक्षक

इस अवसर पर विधायक डा0 प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, आईजी अजय रौतेला, जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं व बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *