खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के अग्रणी विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा में भाई बहन के अटूट पवित्र प्रेम को दर्शाने वाले त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की समस्त छात्राओं ने समस्त छात्रों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया।
विद्यालय के समस्त छात्रों ने छात्राओं के मान सम्मान की सदैव रक्षा करने का वचन दिया।
इस पवित्र दिवस पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने समस्त विद्यालय परिवार,क्षेत्रवासियों व देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि डायनेस्टी में रक्षाबंधन की यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति के उन महान पर्वों में से एक है जिसने संसार में रिश्तों की पवित्रता का नेतृत्व किया।रक्षा बंधन एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक बनता है। इस पवित्र पर्व में बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा करने का वचन देता है।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट,श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,हेमलता बोरा, श्रीमती दीपा डसीला, दिगंबर भट्ट, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, रमेश जोशी, भरत बिष्ट, अशोक जोशी, केशव जोशी, चामु दानू, राहुल कुमार, नरसिंह कुंवर व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।