टनकपुर के रवि यादव ने रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम किया रोशन,जिले के वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल यादव के बेटे है रवि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रपुर(उत्तराखंड)- रुद्रपुर में इंडियन स्ट्रांगमेंन स्पोर्ट्स फेस्टिवल के तत्वाधान में उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल में टनकपुर के तीन युवाओ ने पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत कर टनकपुर सहित जनपद चम्पावत का नाम रोशन किया है, उनके स्वागत में मंगलवार को टनकपुर के फिटनेस जोन जिम सेंटर में तमाम युवाओ ने केक काटकर ख़ुशी का इजहार किया l फेस्टिवल में रवि यादव ने 82 किलो भार वर्ग में स्वर्ण , पवन रस्तोगी ने 60 किलो भार वर्ग में सिल्वर और कार्तिक ने 56 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

आपको बता दे उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में समाज कल्याण युवा केंद्र में 12 मार्च को उत्तराखंड स्ट्रेंथ स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया , देर रात तक चले फेस्टिवल में देश प्रदेश के तमाम युवाओ ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा, वही चम्पावत जिले के टनकपुर के तीन युवाओ ने भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते l टनकपुर पहुंचने पर इन युवाओ का तमाम लोगो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतिभाशाली खिलाड़ी रवि जहां जिले के वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव के पुत्र है।वही रवि की उपलब्धि पर पत्रकार दिनेश खर्कवाल,भुवन पाटनी,दीपक फुलेरा,संतोष जोशी,योगेश जोशी,प्रकाश पुनेरा,अमित जोशी,पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपचंद पाठक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, हरीश भट्ट, संजय गर्ग, नवीन पंत कांग्रेस नगराध्यक्ष श्रीमन गुप्ता,ईश्वरी प्रसाद,भीम सिंह सहित तमाम लोगो ने युवाओ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles