सीमांत तहसील खटीमा में विभिन्न विकास कार्यो के निर्माण हेतु जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु ने भूमि की स्वीकृत,एसडीएम खटीमा ने सूचना की जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जिले की सीमांत तहसील खटीमा में विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु ने भूमि स्वीकृत की है। जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों के लिए भूमि सुकृत की जानकारी देते हुए खटीमा उपजिलाधिकारी निराला विश्व ने इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

हम आपको बता दे कि खटीमा तहसील क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण हेतु भूमि आवंटन के लिए सम्बंधित विभागों द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के कार्यालय में कागजी कार्रवाई की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी उधम सिंह श्रीमती रंजना राजगुरु ने खटीमा तहसील क्षेत्र में दिनांक 1 फरवरी, 2021 को निम्न निर्माणों हेतु भूमि स्वीकृत की गई है –

खटीमा के कुमराह ग्राम सभा मे ओवरहेड टैंक निर्माण हेतु खसरा संख्या 36/1 मध्ये 0.196 हेक्टेयर में पेयजल विभाग को भूमि स्वीकृत की गई है।
जबकि नलकूप निर्माण हेतु उमरुखुर्द में खसरा संख्या 340/3 रकबा 0.214 हेक्टेयर भूमि पेयजल विभाग को ही जिकाधिकारी द्वारा देने की स्वीकृति दी गई है।वही नलकूप निर्माण हेतु उमरुखुर्द में खसरा संख्या 340/6 मध्ये
0 .010 हेक्टेयर भूमि पेयजल विभाग को आवंटित हुई है।वही सामुदायिक भवन निर्माण हेतु ग्राम अमाउं में खसरा संख्या 109/1 मध्ये 0.126 हेक्टेयर भूमि आवास विकास विभाग के नाम स्वीकृत की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता हत्याकांड अपडेट:नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व हत्यारो की फोटो की जारी,कुल आठ से दस टीमे खुलासे में लगी,देखे भी देखे पुलिस द्वारा जारी हत्यारों का फोटो

जबकि खटीमा में रोडवेज बस अड्डे निर्माण हेतु खटीमा के कुमराह ग्राम सभा मे 0.417 हेक्टेयर भूमि पुनः रोडवेज विभाग के नाम दर्ज की गई है।वही जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा उक्त भूमि को सम्बंधित विभाग के नाम हस्तांतरित करने हेतु जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु द्वारा आदेश पत्र जारी कर दिया गया है।उक्त विभागों को भूमि हस्तांतरण की जाने की खबर स्थानीय मीडिया को उपजिलाधिकारी खटीमा निर्मला बिष्ट द्वारा जारी की गई है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles