उत्तराखंड के चंपावत निवासी प्रसिद्ध योग गुरु नवदीप जोशी को मिला अंतराष्ट्रीय हेल्थ आइकॉन सम्मान -2023, प्राकृतिक चिकित्सा एवम योग द्वारा समाज को स्वास्थ्य देने के उल्लेखनीय योगदान हेतु नवदीप दिल्ली में हुए सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नई दिल्ली – इंटेग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन एवं इंडियन सोसाइटी ऑफ असिस्टेड रिप्रोडक्शन के अंतररष्ट्रीय सेमिनार में प्राकृतिक चिकित्सा एवम योग द्वारा समाज को स्वास्थ्य देने का उल्लेखनीय योगदान हेतु योग गुरु नवदीप जोशी को लीला अम्बियन्स 5 स्टार होटल, नई दिल्ली में हेल्थ आइकॉन सम्मान 2023 सम्मान दिया गया । यह सम्मान एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय सेमिनार में राम निवास गोयल, विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली सरकार एवम डॉ एम के तनेजा, गवर्निंग बॉडी सदस्य, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिया गया ।

राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ नंदिता पालशेतकर, डॉ तारणी तनेजा, डॉ सुनीता अरोड़ा, डॉ शिवानी सचदेवा गौर डॉ विक्रम सिंह, डॉ विनोद कश्यप आदि देश- विदेश के एलोपैथी, होमेओपेथी,आयुर्वेद एवम प्राकृतिक चिकित्सा के सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित थे ।
योगाचार्य डॉ नवदीप जोशी का जन्म हिमालय की गोद टनकपुर उत्तराखंड में 11 अक्तूबर 1976 को हुआ | कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल से (जीवविज्ञान)में स्नातक किया | यहाँ लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राकृतिक चिकित्सा में किया । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (योग ) और नाद योग ध्यान में शोध कार्य करके डॉक्टर ऑफ फिलोसोफी का प्रशस्तिप्रत्र प्राप्त किया |

योग गुरु नवदीप जोशी ने नादयोग ध्यान द्वारा सामाजिक उथान ही अपना जीवन का उद्देश्य बना लिया है | शरीर को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सबल बनाने के लिए 2000 में “ नवयोग पद्धति ” की खोज की | अपने 20 सालों के शोध के बाद उन्होंने लाखों की संख्या में लोगों को नवयोग के माध्यम से सुखमय और शांतिमय जीवन का मार्ग दिखाया है। 2004 में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति की स्थापना की |

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

डॉ. नवदीप अब तक देश के 25 राज्यों में हज़ारों कार्यशालायें कर चुके हैं जिसमें वह युवाओं में जोश भऱने के लिये स्वयं 108 सूर्यनमस्कार भी करते हैं। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में आपके 10 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं | कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय संस्थाओ एवं सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रीय सम्मानों द्वारा योग गाँधी सम्मान 2013, योगाचार्य ऑफ़ ईयर- 2014, योग आइकॉन सम्मान -2019, अन्तराष्ट्रीय नाद योग गुरु सम्मान – योग शिरोमणि ऑफ़ डिकेड 2019 , कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्यति योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को ऑनलाइन माध्यम से अन्तराष्ट्रीय सेमिनार एवं कार्यशाला द्वारा 5 लाख से अधिक लोगो शिक्षित करने के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान -2020 आदि से सम्मनित हो चुके हैं |

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

डॉ नवदीप दिल्ली विश्वविद्यालय के गोवेर्निक बॉडी सदस्य भी हैं। श्री लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सेल के सदस्य एवं योग विभाग में प्राचार्य हैं | उतराखंड पर्यटन विकास परिषद, उत्तराखंड सरकार के सदस्य हैं | “नवयोग मंत्र” त्रिमासिक पत्रिका के मुख्य संपादक हैं | “ मेरा गावं मेरा तीर्थ” विषय से सम्पूर्ण देश -विदेश को जोड़ने वाली संस्था उत्तरांचल उत्थान परिषद के राष्ट्रीय संयोजक हैं | युवाओं को गाँव के विकास द्वारा देश प्रेम की ओर अग्रसर करने वाली संस्था “यूथ फोर नेशन” के संस्थापक सदस्य हैं | दिव्यांग योगासन स्पोर्ट्स कमेटी (एन वाई एस एफ) युवा एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक हैं |

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page