डायनेस्टी गुरुकुल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर्व,सीमांत क्षेत्र की राजनीतिक सामाजिक शख्सियतो ने अथिति के रूप में की कार्यक्रम में शिरकत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल के प्रबंधन निदेशक धीरेंद्र भट्ट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर
मां सरस्वती के पूजन पर्व आयोजित कर विद्यालय में सामूहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथि भुवन कापड़ी विधायक खटीमा, मोहिनी पोखरिया, विमला बिष्ट मंडल अध्यक्ष झनकट, हयात सिंह बुंगला पूर्ति निरीक्षक खटीमा, गौतम भंडारी एलआई यू सब इंस्पेक्टर ,पूर्व प्रधानाचार्य थारू जीआईसी खटीमा सुदर्शन वर्मा,प्रकाश तिवारी, नवीन भट्ट, दीपक बिष्ट शैरी सिंगर, निर्मल न्योलिया, नरेंद्र रौतेला, विक्रम भाट, विक्रम बुंगला, प्रकाश तिवारी, नवीन भट्ट, कविता कापड़ी,शमशाद पिथौरागढ़ी, यू सी बहुगुणा , नरेंद्र आर्या, माधव चंद, विक्रम बुंगला, सतीश भट्ट, अजय सिंह, नवीन कापड़ी, रमेश चौहान, बालकिशन थापा, अजय बाजपेई, नवनीत जोशी, गजेंद्र चंद, गणेश चौसाली,राधा तिवारी राधे गोपाल व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा संयुक्त दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना गायन के साथ-साथ अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को इस अवसर पर प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस पर आए अथिति गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व उपस्थित अभिभावकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सभी राष्ट्रीय पर्व व संविधान पर हमें गर्व है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, भरत बिष्ट, दिगंबर भट्ट, श्रीमती कविता सामंत, दया किशन पंत, अशोक जोशी, कमल सुयाल, विजय रावत, हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट, गिरीश जोशी, श्रीमती सविता रावत, केशव जोशी, पूरन पांडे, केएस ज्याला, नवीन चंद्र भट्ट, ललित मोहन कापड़ी, रमेश जोशी, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती दीपा मेहरा, श्रीमती भावना सामंत, बलवंत सिंह ऐरी, श्रीमती उषा चौसौली आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page