रामनगर(नैनीताल)- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमिडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सोमवार की शाम चार बजे परिषद मुख्यालय के सभागार में शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत द्वारा घोषित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए परिषद सभापति डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1333 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षाओं में हाई स्कूल के 1,29,778 तथा इंटरमीडिएट के 1,13,164 (कुल 2,42,942) परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। 28 मार्च से 19 अप्रैल तक चली बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से 9 मई तक किया गया था। जिसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया गया है।
परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत द्वारा सोमवार की शाम चार बजे परिषद मुख्यालय के सभागार में की जाएगी। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम परिषद की अधिकृत वेवसाइट पर भी देख सकते हैं।