ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडीसौड़ के कोटि गाड के पास एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों के मौत की खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बड़ौनी

टिहरी(उत्तराखंड)- टिहरी जिले की कंडी सौड़ तहसील से दुखद खबर सामने आई है, जहां ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में कोटी गाड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया, बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

घटना बुधवार को साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना से पहले वाहन में आग लगी थी, वाहन में आग लगने के बाद ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। प्रत्यक्षयदर्शियों का कहना है कि आग में झुलसने से सभी यात्रियों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

वाहन में आग क्यों लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूके10ए-0564 उत्तराखंड का ही था, मौके पर पहुचे तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है, वाहन उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में पश्चिमी बंगाल के यात्री थे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page