ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडीसौड़ के कोटि गाड के पास एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों के मौत की खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बड़ौनी

टिहरी(उत्तराखंड)- टिहरी जिले की कंडी सौड़ तहसील से दुखद खबर सामने आई है, जहां ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में कोटी गाड़ के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया, बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

घटना बुधवार को साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना से पहले वाहन में आग लगी थी, वाहन में आग लगने के बाद ही वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। प्रत्यक्षयदर्शियों का कहना है कि आग में झुलसने से सभी यात्रियों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

वाहन में आग क्यों लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है, वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या यूके10ए-0564 उत्तराखंड का ही था, मौके पर पहुचे तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है, वाहन उत्तरकाशी से चम्बा की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि वाहन में पश्चिमी बंगाल के यात्री थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles