सड़क दुर्घटना: दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत में पति पत्नी की हुई मौत, दो बच्चों समेत अन्य घायल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

किच्छा(उधम सिंह नगर) – जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा में दो कारों की आमने सामने जोरदार टक्कर में पति पत्नी की मौत का दुखद मामला सामने आया है। कारों की भिड़ंत में नैनीताल के लालकुआं निवासी पति पत्नी की जहां मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। दुर्घटना में दूसरे वाहन में सवार दो अन्य लोग के भी घायल होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

दुर्घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बमुश्किल कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है जबकि घायलों को उपचार के लिये हायर सेंटर भेजा गया है।
हम आपको बता दे की किच्छा कोतवाली अंतर्गत हल्द्वानी मार्ग पर नैनीताल जनपद के लालकुआं जवाहर नगर निवासी अमित सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति सक्सेना एवं दो बच्चों के साथ चाचा की बरसी पर कार्यक्रम का बरेली जा रहे थे। तभी हल्द्वानी मार्ग पर सामने से आ रही कार से अमित सक्सेना की कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमित सक्सेना की कार टकराने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। घटना में अमित सक्सेना एवं दीप्ति सक्सेना की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

सूचना पर किच्छा कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस टीम साथ मौके पर पहुंचे तथा कोतवाली पुलिस ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 45 वर्षीय अमित सक्सेना एवं 38 वर्षीय दीप्ति सक्सेना के शव को बमुश्किल कार से बाहर निकाला तथा घटना में घायल बच्चों सार्थक सक्सेना एवं जानवी सक्सेना को पुलिस ने उपचार के लिए किच्छा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दूसरी कार का चालक इज्जत नगर, बरेली निवासी राजीव कुमार भी घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती करा दिया। दंपति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles