सड़क दुर्घटना: शनिवार रात लोहाघाट इलाके में शादी में आई कार खाई में गिरी,पांच कार सवार हुए घायल,भारी बारिश के बीच पुलिस व फायर कर्मियों ने किया घायलों को रेस्क्यू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- बागेश्वर से चंपावत शादी में आई बारातियों की वेगनार कार बीती देर रात अनियंत्रित होकर चंपावत के लोहाघाट थाना क्षेत्र में खाई में गिर गई।शनिवार रात करीब दस बजे लोहाघाट शिवालय पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार नदी में गिरने से पहले अटक गई। कार बीच नदी में गिरती तो कार सवारों के डूब कर मरने की आशंका बन जाती। दुर्घटना में कार सवार 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। जिन्हे सूचना पर पुलिस ने खाई से निकाल इलाज हेतु रात ही अस्पताल भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत; जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव,जनसमस्याएँ सुनीं, अधिकारियों को दी त्वरित कार्यवाही के निर्देश

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर लोहाघाट थाना एसओ मनीष खत्री व एसआई हरीश प्रसाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।भारी बारिश व घने अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को नदी से निकालकर एंबुलेंस 108 के द्वारा लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर करन ने बताया तीन घायलों की स्थिति ठीक है तथा 2 घायल गंभीर हैं। बताया कि सभी घायलों को चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। घायलों के रेस्क्यू अभियान में लोहाघाट पुलिस व फायर कर्मियों ने भारी बारिश के बीच शानदार काम किया। घायलों ने बताया वह सभी लोग बागेश्वर से चम्पावत एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; विरासत मेले में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग का स्टाल बना आकर्षण का केंद्र,स्टाल पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और युवाओं ने पहुंच किया अवलोकन

तहसीलदार लोहाघाट विजय गोस्वामी और राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पगारिया ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। घायलों में वाहन चालक कमल सिंह, गौरव कार्की निवासी बागेश्वर, संजय सिंह, गगन सिंह निवासी मंडल शेरा तथा करण राठौर निवासी सितारगंज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण,निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवम समयावधि में निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

रेस्क्यू अभियान में तहसीलदार विजय गोस्वामी, एसओ मनीष खत्री, एसआई हरीश प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पगरिया, हेड कांस्टेबल ललित रावल, सुरजीत, कांस्टेबल लाल सिंह, मदन नाथ, फायर कर्मी जगदीश तिलवाड़ा, अशोक पुरी, दीपक रावत आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles