रोडवेज मृतक आश्रितो ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति दिए जाने की फिर उठाई मांग,सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

                                                                             टनकपुर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में शीघ्र अति शीघ्र स्थाई नियुक्ति दिए जाने की मांग को एक बार फिर प्रमुखता के साथ उठाया है। इस संबंध में संगठन ने अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर की वरिष्ठ सहायक विनीता चंद को सौंपा। 

संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने मुख्यमंत्री धामी को भेजे ज्ञापन के माध्यम से एक बार पुन न्युक्ति की मांग उठाते हुए कहा की परिवहन निगम में वर्ष 2017 से मृतक आश्रित भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है। 21 अक्टूबर 2022 को देहरादून मुख्यालय में हुई निगम बोर्ड की बैठक में रोडवेज के मृतक आश्रितों के हित में फैसला लेते हुए मृतक आश्रित भर्ती से रोक हटा दी गई है। जिसका प्रस्ताव निगम बोर्ड ने सर्वसम्मति से शासन को भी भेज दिया है। वर्तमान में रोडवेज के मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया की फाइल सचिवालय के कार्मिक विभाग में कार्मिक सचिव शैलेश बगोली की टेबल पर जा चुकी है। जल्द ही यह फाइल वित्त विभाग में जाने की संभावना है, लेकिन 7 नवंबर 2022 को निगम बोर्ड के जीएम दीपक जैन ने एक आदेश जारी किया है,जिसमें यह लिखा हुआ है, कि रोडवेज के मृतक आश्रित यदि चाहें तो एजेंसी में भी अप्लाई कर सकते हैं साथ ही साथ जीएम दीपक जैन ने मृतक आश्रितों को एजेंसी की भर्ती में विशेष वरीयता दिए जाने को सर्वोपरि रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने परिवहन निगम के जीएम दीपक जैन के इस आदेश को रोडवेज के तमाम मृतक आश्रित को गुमराह करने वाला बताया है साथ ही साथ मृतक आश्रितों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने योग्य भी कहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने मै.मेहवडकला सहकारी श्रम सविंदा समिति लिमिटेड नाम की जिस एजेंसी को चालक-परिचालको की भर्ती करने को अधिकृत किया है। उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन इस एजेंसी के द्वारा की जा रही भर्ती प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करता है,निगम द्वारा जारी किए गए इस आदेश से आक्रोशित होकर संगठन ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ज्ञापन के माध्यम से रोडवेज के समस्त मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति दिए जाने की गुहार लगाई है।

संगठन के मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी ने कहा जब तक परिवहन निगम में दीपक जैन जीएम है,तब तक मृतक आश्रितो का कोई भला नहीं होने वाला है। साथ ही साथ मीडिया से भावुक होकर मुख्य सलाहकार श्री सत्य प्रकाश ने कहा कि जब तक में जिंदा हूं मृतक आश्रितों को उनका हक दिलाकर ही दम लूंगा ओर हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में संगठन अध्यक्ष गौरव शर्मा के साथ ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अंजू पाल,संगठन मंत्री कोमल, कोषाध्यक्ष मानसी विश्वकर्मा की माताजी गीता देवी,शांति देवी,सोनी एवं मुख्य सलाहकार सत्य प्रकाश गोस्वामी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles