उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सैलरी की मांग को लेकर रोडवेज कर्मियों का कार्य बहिष्कार हुआ शुरू,टनकपुर डिपो परिसर में रोडवेज कर्मियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तले टनकपुर डिपो में रोडवेज के कर्मचारीयो ने वेतन देने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन कार्यवहिष्कार शुरू कर दिया है। अगस्त माह से वेतन नही मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन नही मिलने तक कार्यवहिष्कार जारी रखने की बात कही है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में सरकार द्वारा यातायात के साधन बंद कर दिए गए थे जिस कारण उत्तराखंड रोडवेज के पहले भी कई महीने जाम रहे। अनलॉक शुरू होने के बाद से उत्तराखंड रोडवेज की गाड़ियों ने फिर से सड़कों पर दौड़ना शुरू कर दिया लेकिन अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत से भी कम यात्रियों को सफर करने की अनुमति मिलने के कारण रोडवेज की आमदनी काफी कम हुई, जिसके चलते रोडवेज कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: कुमाऊं आई जी रिद्धिम अग्रवाल ने दो दिवसीय सीमांत दौरे में खटीमा व बनबसा इंडो नेपाल सीमा के जाना हाल,खटीमा कोतवाली में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण के निर्देश किए जारी,नशे व साइबर अपराध पर जनता को किया जागरूक।

जिससे नाराज आज टनकपुर रोडवेज डिपो में प्रदेश उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर टनकपुर – लोहाघाट और पिथौरागढ़ में यूनियन के लगभग 350 कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अगस्त माह से वेतन ना मिलने से आक्रोशित कार्य बहिष्कार पर बैठे नाराज कर्मचारियों वेतन ना मिलने तक कार्य काम पर ना लौटने की चेतावनी दे चुके है।उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन टनकपुर डिपो के अध्यक्ष नीरज सिंह का कहना है कि उन्हें रोडवेज प्रशासन द्वारा अगस्त माह से अभी तक वेतन नहीं मिला है उनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द वेतन दिया जाए नहीं तो जब तक वेतन नहीं मिलेगा सभी कर्मचारी कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा/नेपाल - पड़ोसी देश नेपाल में GEN-Z आंदोलन के उपरांत बनबसा नेपाल बॉर्डर में फिलहाल छाया हुआ है सन्नाटा, बॉर्डर पर वाहनों का आवागमन बंद,केवल पैदल आवागमन की परमिशन, एसएसबी पुलिस भारत नेपाल सीमा पर अलर्ट मोड पर
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles