रोड एक्सीडेंट: अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत,अन्य दुर्घटना में दो बाइक भिड़ी चार हुए घायल,गंभीर घायल दो हायर सेंटर हुए रेफर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)-खटीमा। सड़क किनारे घर के सामने धूप सेक रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई।

ग्राम देवकला निवासी 80 वर्षी रूकमा देवी पत्नी गोपाल सिंह पोखरिया मंगलवार की देर शाम अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठकर धूप सेक रही थी। इसी बीच अज्ञात वाहन चालक ने वृद्धा को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने घायल वृद्धा को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने वृद्धा रूकमा देवी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट के चुयरानी के धरगड़ा तोक में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में हुआ कैद,वन विभाग सहित स्थानीय ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, बीते 9 दिसंबर को स्थानीय व्यक्ति को गुलदार ने बनाया था अपना निवाला।

जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना में पहेनिया-कुटरी बाईपास हाइवे पर दो बाइकों की भिडंत में दो महिलाएं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगां को हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; भाजपा का शिष्टमंडल खटीमा के साम्प्रदायिक सौहार्द को ना बिगड़ने देने हेतु आया आगे,खटीमा में तुषार हत्याकांड में शहर की फिजा का ना बिगड़ने देने पर पुलिस एवम प्रशासन की सक्रियता की करी प्रशंसा,पुलिस अधिकारियों से मिल आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं पीड़ित पक्ष के न्याय की करी मांग,खटीमा का माहौल खराब करने वाले के खिलाफ भी उठाई आवाज

मंगलवार को उमरूखुर्द निवासी 32 वर्षीय गोकुल सिंह राणा अपनी चाची 47 वर्षीय मीना देवी व बड़ी बहन 35 वर्षीय कविता के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर वापस आ रहा थे। कंजाबाग के पास पहेनिया-कुटरी बाईपास हाइवे पर कट पार कर कर जैसे ही गोकुल घर की ओर जाने वाले रास्ते जाने लगा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार भूड़ महोलिया निवासी 25 वर्षीय साहिल सिंह धामी की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सभी चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइकों की टक्कर देख मौके पर पहंचे ग्रामीणों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। एंबुलेंस 108 ने मौके पर पहुंचकर चारां घायल को उप जिला चिकित्सालय पहुचाया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीती देर रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के समीप युवकों पर चाकू से हमला,एक युवक की हुई मौत दो अन्य हुए घायल,घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर,घटना के बाद हमलावर हुए फरार,पुलिस तलाश में जुटी

गोकुल के सिर पर गंभीर चोट व कविता के पैर फैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों को उपचार चिकित्सालय में जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles