रोड एक्सीडेंट: अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत,अन्य दुर्घटना में दो बाइक भिड़ी चार हुए घायल,गंभीर घायल दो हायर सेंटर हुए रेफर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा (उधम सिंह नगर)-खटीमा। सड़क किनारे घर के सामने धूप सेक रही वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा की मौत हो गई।

ग्राम देवकला निवासी 80 वर्षी रूकमा देवी पत्नी गोपाल सिंह पोखरिया मंगलवार की देर शाम अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठकर धूप सेक रही थी। इसी बीच अज्ञात वाहन चालक ने वृद्धा को टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने घायल वृद्धा को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने वृद्धा रूकमा देवी को मृत घोषित कर दिया।

जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना में पहेनिया-कुटरी बाईपास हाइवे पर दो बाइकों की भिडंत में दो महिलाएं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगां को हायर सेंटर रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

मंगलवार को उमरूखुर्द निवासी 32 वर्षीय गोकुल सिंह राणा अपनी चाची 47 वर्षीय मीना देवी व बड़ी बहन 35 वर्षीय कविता के साथ बाइक से रिश्तेदारी से घर वापस आ रहा थे। कंजाबाग के पास पहेनिया-कुटरी बाईपास हाइवे पर कट पार कर कर जैसे ही गोकुल घर की ओर जाने वाले रास्ते जाने लगा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार भूड़ महोलिया निवासी 25 वर्षीय साहिल सिंह धामी की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सभी चारो गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइकों की टक्कर देख मौके पर पहंचे ग्रामीणों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। एंबुलेंस 108 ने मौके पर पहुंचकर चारां घायल को उप जिला चिकित्सालय पहुचाया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

गोकुल के सिर पर गंभीर चोट व कविता के पैर फैक्चर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों को उपचार चिकित्सालय में जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page