दुखद खबर: चिपको आंदोलन के प्रणेता, पद्म विभूषण सुंदर लाल बहुगुणा का निधन,उत्तराखण्ड में शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऋषिकेश(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड से आज की सबसे दुखद खबर सामने आई है।ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमण के बाद पिछले कुछ दिनों से भर्ती उत्तराखण्ड के गौरव, चिपको आंदोलन के प्रणेता ,पद्म विभूषण ,महान गांधीवादी , स्वतन्त्रता सेनानी सुंदर लाल बहुगुणा का निधन हो गया।बहुगुणा के निधन से पूरे उत्तराखण्ड में शोक की लहर है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

उत्तराखण्ड के गौरव बहुगुणा जी की मृत्यु की खबर उनके पुत्र व वरिष्ठ पत्रकार ने जैसे ही शोशल मीडिया से साझा की।पूरे उत्तराखण्ड सहित देश भर पद्म विभूषण सुंदर लाल बहुगुणा को श्रधांजलि देने वालो का तांता लग गया।राजनीतिक,सामाजिक व सामान्य जन द्वारा उत्तराखण्ड की इस महान विभूति के देह त्यागने पर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रधांजलि अर्पित की जा रही है।गौतलब है कि सुंदर लाल बहुगुणा चिपको आंदोलन के माध्यम से पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखते थे। वही ऋषिकेश के परमानंद घाट पर 3 बजे उनके अंतिम संस्कार की क्रिया को पूर्ण किया जाएगा।महान पर्यावरण विद पद्म विभूषण सुंदर लाल बहुगुणा जी को बेबाक उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल भी अपनी हार्दिक श्रधांजलि अर्पित करता है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *