दुखद खबर: 19 वर्षीय युवक की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत, क्षेत्र में छाई शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(उत्तराखंड)- गुमदेश के जाख गांव का 19 वर्षीय सचिन बिष्ट सरयू नदी की तेज धारा में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। सचिन अपने चार अन्य साथियों के साथ सरयू नदी में नहाने गया था। वह तैरना भी नहीं जानता था। जब उसके सभी साथी नदी में उतरे तो अन्य साथी तो बाहर आ गए लेकिन सचिन नदी में छटपटाते रहा तथा तेज धारा में बह गया।

उसके साथियों द्वारा चीखने चिल्लाने पर एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने सचिन को बाहर निकालकर तत्काल लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय मैं दाखिल कराया जहां डॉक्टर प्रिया नगरकोटी ने जांच उपरांत सचिन को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की शंका को मिटाने के लिए उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। सचिन का दो रोज पूर्व ही यज्ञोपवीत संस्कार हुआ था। तथा उसने एसएससी की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी। वह मदन सिंह बिष्ट के दो बेटों में सबसे छोटा एवं होनहार था।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

सचिन के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने मदन सिंह के परिवार में हुए इस वज्रपात पर शोक संवेदना व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व वरिष्ट भाजपा नेता गोविंद सामंत ने भी परिजनों को सांत्वना देते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles