दुखद खबर: चंपावत जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत,दुर्घटना को अंजाम देने वाला केंटर चालक गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा से एक दुखद खबर सामने आई है। बनबसा थाने में तैनात महिला उप निरीक्षक विजयलक्ष्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब महिला उप निरीक्षक विजयलक्ष्मी बनबसा थाने के बाहर खड़ी थी। उसी वक्त तेज रफ्तार में आ रहे कैंटर ने उन को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

महिला उप निरीक्षक के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर बनबसा थानाध्यक्ष व अन्य कर्मी द्वारा उन्हें टनकपुर चिकित्सालय इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला उप निरीक्षक को टक्कर मारने वाले तेज रफ्तार कैंटर चालक ने थाने के बाहर खड़ी स्कूटी व कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद बनबसा थाना पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर कैंटर को सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

हम आपको बता दें कि दिवंगत महिला उप निरीक्षक विजयलक्ष्मी बनबसा के ही फागपुर ग्राम की निवासी थी।साथ ही पुलिस सेवा से वर्ष 2022 में ही रिटायर होने वाली थी। वर्तमान में वह बनबसा थाने में अपनी सेवाएं दे रही थी। महिला उप निरीक्षक विजयलक्ष्मी की आकस्मिक मौत के बाद जहां बनबसा थाने में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  35वें राष्ट्रीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ज्योतिर्मठ चमोली के छात्रों की टीम ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम धामी ने मैडल जितने वाले छात्रों को दी शुभकामनाएं

वहीं महिला एसआई विजय लक्ष्मी की आकस्मिक मृत्यु पर एसपी चम्पावत देवेंद्र पींचा ,सीओ अविनाश वर्मा,
बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण जगवाण,बनबसा थाना कर्मियों,अभिसूचना इकाई बनबसा,व्यापार मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles