दुःखद खबर- बीजेपी के सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का हुआ निधन,कुछ दिन पूर्व ही हार्ट अटैक से पत्नी की भी हुई थी मृत्यु

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नई दिल्ली- वर्ष 2020 कही ना कही देश की के बड़ी राजनीतिक,सामाजिक व फिल्मी हस्तियों को असमय दुनिया से अलविदा कर दिया है।उसमें राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल है।अब उत्तराखंड से 2020 की बड़ी दुखद खबर आप लोगो के बीच सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी के अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया है। कुछ दिन पूर्व ही उनकी पत्नी का भी हार्ट अटैक से निधन हुआ था पत्नी के निधन के बाद से सुरेंद्र सिंह जीना जहां बीमार थे वही दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती हुए थे।लेकिन बीमारी से ना उभर पाने की वजह से आज उनका निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

इस खबर के मिलने के बाद ही पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सल्ट विधानसभा की जनता व जीना के समर्थकों को अभी भी इस दुखद खबर पर विश्वास नही हो पा रहा है। समर्थकों का कहना है कि यह खबर उन्हें बेहद ही हैरान करने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकार पर हमले को लेकर जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को सौंपा ज्ञापन

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भगत ने कहा कि श्री जीना हमारे युवा ,ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्त्ता व विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे । उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जीना की पत्नी का निधन हुआ था और अब उनके निधन से परिवार पर अवर्णनीय दुःख आ पड़ा है।विधायक जीना के असमय निधन से सल्ट विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर छाई हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles