दुखद खबर: बनबसा फागपुर निवासी पिता-पुत्री की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत,खटीमा के यूपी सीमा से लगे पोलीगंज में हुई सड़क दुर्घटना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के यूपी की सीमा से लगे पोलीगंज इलाके में कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार पिता व पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। खटीमा के नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतक पिता व पुत्री चंपावत जनपद के फागपूर निवासी थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को बनबसा के ग्राम फागपुर निवासी 42 वर्षीय हरदेव सिंह अपनी पत्नी सिमरनप्रीत कौर व तीन साल की पुत्री अर्शदीप के साथ स्कूटी से यूपी सीमा से सटे गांव टाण्डा विजैसी में अपनी जमीन देखकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पोलीगंज के पास अचानक एक टुकटुक चालक ने सड़क पर टुकटुक मोड़ दिया। जिससे स्कूटी टुकटुक से टकराकर गिर गई और स्कूटी सवार पति, पत्नी व पुत्री सड़क पर गिर गये। इसी दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रहे कैंटर यूपी26टी/2550 ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। हरदेव सिंह व उनकी पुत्री अंर्शदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला सिमरनप्रीत कौर गम्भीर रूप से घायल हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुचे सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल ने घायल महिला को आपात कालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं दोनों शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर उपरांत बीते रोज रीठा साहिब क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा,रीठा साहिब व्यापार संघ ने बाबा तरसेम को दी श्रद्धांजलि

जानकारी के अनुसार घायल सिमरनप्रीत कौर ने बताया है कि 6 माह पूर्व उसके पति ने टाण्डा विजैसी न्यूरिया मे लगभग चार एकड़ खेती की भूमि खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री हो गई थी, लेकिन दाखिल खारिज नहीं हुआ था। जिसे लेकर लगातार वहा जाना हो रहा था। शनिवार को भी भूमि के दाखिल खारिज के सिलसिले में ही टाण्डा विजैसी गये थे। मृतक की दो पुत्री थीं। बड़ी पुत्री शुभनीत कौर (6) व छोटी अर्शदीप (3) थी। पिता पुत्री की मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। गांव मे भी मातम का माहौल बना हुआ है। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता हत्याकांड अपडेट:नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार प्रमुख बाबा तरसेम की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व हत्यारो की फोटो की जारी,कुल आठ से दस टीमे खुलासे में लगी,देखे भी देखे पुलिस द्वारा जारी हत्यारों का फोटो

घायल सिमरनप्रीत कौर गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया। उसके हाथ पर गंभीर चोट थी। हाथ कई जगह से टूट चुका है। अत्याधिक दर्द होेने के बाद भी सिमरनप्रीत अपने पति व पुत्री के बारे में पूछ रही थी। जिससे मौजूद लोगों की आंखे नम हो गईं। बावजूद इसके परिजन अपने आंसू छिपाते हुए उसके पति व पुत्री के सकुशल होने की बात कहते हुए दिलासा देते रहे। जानकारी के मुताबिक मृतक हरदेव सिंह का बड़ा भाई पूरन सिंह सेना में है। तीसरे नंबर का सतनाम सिंह घर में ही खेतीबाड़ी करता है।इस दुखद खबर के बाद बनबसा क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles