हल्द्वानी(नैनीताल)- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है।हल्द्वानी की गोला नदी में दो सगे भाइयों की डूब कर मौत हो गई है।इस दुखद घटना की सूचना जे बाद दोनों म्रतक भाइयों के घरों में मातम पसर गया है।
हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी कर बरसात के सीजन में नदी नालों और से दूर रहने की समय समय पर अपील जारी की जाती रही है।लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है। लिहाजा इसी के चलते एक और दुखद घटना सामने आई है।
गौला नदी के आंवला चौकी गेट में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एसपी सिटी व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। गुरुवार की शाम को आंवला चौकी गेट में दो सगे भाई रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर गौजाजाली हल्द्वानी नदी में डूब गए। आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए।जिंन्होने दोनों ही भाइयों के शव को नदी से निकाल।पोस्टमार्टम को भेज दिया है।इस दुखद घटना के बाद मृतकों के घर मे कोहराम मचा हुआ है।परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।