दुखद खबर:हल्द्वानी की गौला नदी में दो सगे भाइयों की डूब कर मौत, परिवार में पसरा मातम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है।हल्द्वानी की गोला नदी में दो सगे भाइयों की डूब कर मौत हो गई है।इस दुखद घटना की सूचना जे बाद दोनों म्रतक भाइयों के घरों में मातम पसर गया है।

हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी कर बरसात के सीजन में नदी नालों और से दूर रहने की समय समय पर अपील जारी की जाती रही है।लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा है। लिहाजा इसी के चलते एक और दुखद घटना सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,

गौला नदी के आंवला चौकी गेट में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एसपी सिटी व तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। गोताखोरों ने दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। गुरुवार की शाम को आंवला चौकी गेट में दो सगे भाई रोमिन्स श्रीवास्तव व रोहन श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश निवासी संतोषी माता मंदिर गौजाजाली हल्द्वानी नदी में डूब गए। आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए।जिंन्होने दोनों ही भाइयों के शव को नदी से निकाल।पोस्टमार्टम को भेज दिया है।इस दुखद घटना के बाद मृतकों के घर मे कोहराम मचा हुआ है।परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles