सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर हिंदी,संस्कृत ही नही वरन अंग्रेजी में भी कर रहा भैया बहनों को दक्ष,प्रोजेक्टर के माध्यम होंगे बच्चें शिक्षित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
रघुवर सिंह बिष्ट ,व्यवस्थापक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,चकरपुर

संस्कार के साथ शिक्षा देने के संकल्प हेतु वर्षो से प्रतिबद्ध है सरस्वती शिशु विद्या मंदिर: रघुवीर सिंह बिष्ट,व्यवस्थापक

चकरपुर(उधम सिंह नगर)- वर्तमान में भले ही अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने हेतु कान्वेंट स्कूलों की तरफ दौड़ लगा रहे हो। लेकिन वर्षों से संस्कारवान शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर/विद्या मंदिर ने अपने बच्चों को सिर्फ हिंदी व संस्कृत में ही दक्ष करने के संकल्प से आगे बड़ अंग्रेजी माध्यम से भी बच्चो को शिक्षा देना शुरू कर दिया। ताकि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर वर्तमान प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं व अन्य कान्वेंट स्कूलों के बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सकें।

इस विषय पर खटीमा तहसील क्षेत्र के चकरपुर स्थित टेकचंद बंसल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगौली ने विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण और छात्र सम्मान समारोह आयोजन के दौरान मीडिया को जानकारी दी की अमूमन स्थानी अभिभावक सोचते हैं कि सरस्वती शिशु मंदिर या विद्या मंदिर में सिर्फ संस्कृत या हिंदी में ही बच्चों को दक्ष किया जाता है। लेकिन अब इन विद्यालयों में भी सभी विषयों को अंग्रेजी में पढ़ाने का पाठ्यक्रम भी विद्यालयों द्वारा शुरू कर दिया गया है ताकि सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे आगे चलकर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं या कान्वेंट स्कूल से निकले बच्चों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर सकें। साथ ही विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी विभिन्न विषयों को अब सभी कक्षाओं में अध्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। बच्चों को संस्कारी शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा भी देने का काम सरस्वती शिशु मंदिर या विद्या मंदिर के अध्यापक वर्तमान में कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
निर्मल चंद्र बगौली,प्रधानाचार्य,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,चकरपुर

जबकि इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर के व्यवस्थापक पूर्व प्रधानाचार्य रघुवर सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरे देश में आज सरस्वती शिशु मंदिर या विद्या मंदिर के छात्रों को संस्कारवान शिक्षा देने के अपने संकल्प को यह संस्थान पूरा कर रहे है। वर्तमान में इन विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को हिंदी संस्कृत के अलावा अंग्रेजी विषयों में भी दक्ष किया जा रहा है साथ ही कंप्यूटर शिक्षा देने के साथ ही उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने का काम सरस्वती शिशु मंदिर या विद्या मंदिर के विद्यालय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

वही शनिवार को टेक चंद बंसल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर में परीक्षाफल वितरित व छात्र सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल व्यवस्थापक पूर्व राजकीय प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह बिष्ट, अभिभावक प्रमोद भट्ट एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगोली द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में छात्रों के साथ उनके अभिभावक व स्थानीय गणमान्य जन उपस्थित रहे।

विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान बहन दिव्या यादव कक्षा द्वितीय ने प्राप्त किया। अधिकतम वार्षिक उपस्थिति पुरस्कार बहन साक्षी मेहता कक्षा चतुर्थ ने प्राप्त किया। पूरे विसम्पूर्ण गतिविधियों मे सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार भैया चंद्रकांत कक्षा अष्टम ने प्राप्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत बनबसा में पखवाड़े का किया गया आयोजन,ईओ दीपक बुदलाकोटी की अध्यक्षता में खोखा फड़ व्यवसायियों को योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित

सर्वश्रेष्ठ अभिभावक का पुरस्कार प्रमोद भट्ट (ग्राम बूढाबाग) ने प्राप्त किया इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में प्रथम से पंचम / तक स्थान प्राप्तकर्त्ता भैया बहनो को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री तुलसी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक रघुवीर सिंह विष्ट जी कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी जी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य निर्मल चंद द्वारा कार्यक्रम का समापन कर विद्यालय द्वारा संस्कारों के साथ शिक्षा प्रदत्त के अपने संकल्प को दोहराया गया। साथ ही क्षेत्र में स्थानीय भैया बहनों को संस्कारवान शिक्षा देने के विद्यालय के संकल्प को पूरा करने हेतु अभिभावकों के सहयोग पर उनका आभार जताया गया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page