खटीमा के मुख्य चौक पर सर्व समाज का पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा,विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान का पुतला फूंक पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की केंद्र सत्कार से करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – उधम सिंह नगर जिले के खटीमा नगर स्थित मुख्य चौक पर विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठन से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम की आतंकी घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की,साथ ही भारत सरकार से जल्द से जल्द पाकिस्तान पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत करने की सर्व समाज ने खटीमा से मांग की।

गौरतलब है की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद देश वासियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।आतंकवाद के जनक पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए खटीमा के विभिन्न धार्मिक राजनीतिक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो ने मुख्य चौक पर एकत्रित होकर आतंकवाद परस्त देश पाकिस्तान का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया।कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में आक्रोशित नगर वासियों ने एक स्वर में पाकिस्तान की निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त,चम्पावत तहसील क्षेत्र में व्यापक करते हुए प्रशासन ने JCB और चार डंपर किए सीज

इस अवसर पर पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले कर पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारी आक्रोशित नगर वासियों ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देकर निर्दोष लोगों की हत्याएं करवा रहा है जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक भारत सरकार से मांग करता है की आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान देश पर जल्द से जल्द हमला कर उसे नेस्तनाबूत किया जाय। प्रदर्शनकारियों ने कहा की हम सभी लोग दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ पाकिस्तान आतंकवाद का विरोध करते हैं और पाकिस्तान की कायराना हरकत की निंदा करते हैं उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही भारत सरकार पाकिस्तान पर हमला कर आतंकवादी कैंपों को नष्ट करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के बाराकोट इलाके केग्राम सभा चुयरानीधरगड़ा तोक में घर से शौच को गए व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट,एक महीने में वन्य जीव हमले में दूसरी मौत की घटना आई सामने, क्षेत्र में दहशत का माहौल,

इस अवसर पर जामा मस्जिद रहमानिया के प्रशासक कामिल खान ने प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान पर हमला कर आतंकवाद के जनक को दुनिया के नक्शे से मिटाने की अपील की।इस मौके पर नगर पालिका के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष अग्रवाल, रहमानिया मदरसा कमेटी के सदर कामिल खान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरभजन सिंह खिंडा, लायंस क्लब के प्रदीप शर्मा ,एस सी मोर्चे के अध्यक्ष नवल वाल्मीकि, महामंत्री महेश वाल्मीकि, विक्की अंसारी अमानत हुसैन गौरव पांडे युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित गुंबर एडवोकेट अमित अग्रवाल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष विजय अरोड़ा महामंत्री हरीश बत्रा, सभासद विजय कुमार, रईस अहमद, ठाकुर जितेंद्र सिंह, ठाकुर सुमित सिंह, तरुण ठाकुर, सूरज धामी, जफर खान, करण यादव, राहुल सक्सेना, कमल चौहान, रोहित वर्मा, मेहताब राजा, पदम सक्सेना, अजहर सिद्दीकी, प्रेमदास गुप्ता, किशन गुप्ता, बाबा विमलेश मौर्य ,अमरजीत सिंह, मनोज गुलाटी, प्रियांशु बंसल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, सुखदेव सिंह, नितिन वाल्मीकि, शुभम वाल्मीकि आदि सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के बाराकोट इलाके केग्राम सभा चुयरानीधरगड़ा तोक में घर से शौच को गए व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट,एक महीने में वन्य जीव हमले में दूसरी मौत की घटना आई सामने, क्षेत्र में दहशत का माहौल,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles