सशस्त्र सीमा बल ने खटीमा इंडो-नेपाल बॉर्डर के नारायण नगर इलाके में मेडिकल कैंप लगा कृषि यंत्र व खेल सामग्री की वितरित,कमांडेंट बृजपाल नेगी रहे मुख्य अतिथि

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

गणेश पुजारा(विशेष संवाददाता)

Advertisement
Advertisement

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत क्षेत्र खटीमा के सशस्त्र सीमा बल की चौकी नारायण नगर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खिलाड़िया में ५७े वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट बृजपाल नेगी के निर्देशन पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर पशु चिकित्सा शिविर कृषि उपकरण वितरण एवं खेलकूद सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

मानव चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों का निशुल्क चिकित्सा उपचार एवं दवाई वितरण की गई पशु चिकित्सा शिविर मैं सीमावर्ती पशुपालकों को पशुओं के लिए निशुल्क दवाई वितरित की गई। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 50 सीमावर्ती गरीब किसानों को फावड़ा डराती खुरपी ,डराती, गेती आदि कृषि यंत्र बांटे गए। सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खिलड़ी या नगरा तराई और खाली महुवट के युवाओं के लिए खेलकूद सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया। जिसे ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

इस अवसर पर सुविंदर अंबावत उप कमांडेंट ५७ वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सितारगंज द्वारा कहा गया के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीब किसानों के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा समय-समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम कार्यक्रम के अंतर्गत विधित कृषि यंत्र निशुल्क बांटे जाते हैं मानव चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविरों में सीमावर्ती लोगों को निशुल्क चिकित्सा उपचार दवा व पशुओं से संबंधित होने वाले रोगों का उपचार व निदान सुगमता से किया जाता है सीमा क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा उभारने के लिए गांव के युवाओं को खेलकूद सामग्री जिसमें क्रिकेट बैट बॉल स्टप बेल्ट वाली बाल फुटबॉल बैटमैन डील सेट इसकी स्किपिंग रोप कैरम बोर्ड लूडो चेस आदि निशुल्क वितरित किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

इस मौके पर एसएसबी के अधिकारी डॉ एसएस सिंह कमांडेंट पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल ,जी बांडे उप कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी निरीक्षक/सा .आनंद सिंह भंडारी ‘बी ‘ समवाय प्रभार नारायण नग राजेश यादव ग्राम प्रधान खिलाड़िया श्रीमती रीति कोहली ग्राम प्रधान नगरा तराई विजय कुमार एवं वार्ड मेंबर खाली आदि अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *