सौरभ बहुगुणा की वर्किंग स्टाइल में मिलती है उनके दादा हेमवती नन्दन बहुगुणा की झलक,अपने काम से उत्तराखण्ड के किसानों की नई उम्मीद बने हैं काबीना मंत्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- आज किसानों की सबसे अधिक पसंद बन चुके सूबे के सबसे कम उम्र के सौरभ बहुगुणा ऐसे काबिना मंत्री हैं, जो ऐसे परिवेश में पले बड़े हैं जिनमे उन्हे कास्तकार या दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से ज्यादा सरोकार ना रहा हो लेकिन डेयरी एवं पशुपालन विभाग का दायित्व मिलने के बाद इनके द्वारा कम समय में इस क्षेत्र में जो काम किए जा रहे हैं, उससे पशुपालकों को पक्का यकीन हो गया है कि उत्तराखंड न केवल दूध के मामले में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का भी मजबूत आधार बन रहा है।

किसानों से सीधा संवाद कर उनसे आत्मीय रिश्ता जोड़ने एवं पशुधन की बर्बादी की राह पकड़ रहे पशुधन को संवारकर गोबर एवं गोमूत्र से परहेज न करने वाले सौरभ के बारे में उन लोगों का कहना है, जिन्होंने इनके दादा हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा की कार्य संस्कृति को देखा है, ठीक वे उसका अनुसरण कर रहे हैं। यही वजह है कि इन्होंने कम समय में ही लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है। यह बात अलग है कि अभी इन्हें पर्वतीय जिलों में आने की समय कम मिल रहा है। सौरभ द्वारा दुग्ध उत्पादन को रोजगार का सशक्त माध्यम बनाने की दिशा में किसानों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं ,उसे देखते हुए तो दुधारू गाय, भैंस के साथ गोटवैली व पोल्ट्रीवैली में जो सुविधाएं दी गई हैं, उससे तो दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाला किसान सम्मान से जीवन यापन कर सकता है।

एनसीडीसी योजना में दो पशु क्रय करने पर सामान्य को 50 तथा एस सी, एस टी और महिलाओं को 75 फ़ीसदी सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। सीएम पशुधन मिशन में 90 फ़ीसदी ब्याज मुक्त ऋण तथा सेक्स साल्टेड सीमन के जरिए बछिया पैदा करने हेतु इसकी प्रयोगशाला उत्तराखंड में स्थापित करने से अब नर बछिया का झंझट भी बहुत कम कर दिया गया है। दुधारू पशुओं के दूध को बढ़ाने के लिए पशु पोषण योजना में अब सायिलेज एवं अन्य उत्पादों में 75 फ़ीसदी अनुदान तथा चारे की समस्या दूर करने के लिए किसानों को मुफ्त चारे की व्यवस्था के अलावा पहाड़ों में पशु आहार पर 50 किलोग्राम के बैग में ₹300 तथा मैदानी क्षेत्रों में ₹200 की विशेष छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में बहा,खोजबीन को जल पुलिस का शारदा नहर में सर्च अभियान जारी

अब दूध के साथ गोबर क्रय करने की भी योजना बनाई गई है। स्थानीय स्तर पर भूसा क्रय करने से जहां किसानों को सीधा लाभ मिला है, वही पैक्ड भूसे की पहाड़ों में पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। दूध एवं दूध से बने पदार्थों की स्थानीय स्तर पर खपत एवं रोजगार सुनिश्चित करने के लिए आंचल मिल्क कैफे खोले गए हैं तथा अवशीतन केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है। अब जरूरत इस बात की है कि फील्ड में यदि इन योजनाओं का सही मायनों में क्रियान्वयन किया जाता है तो इससे रोजगार एवं दूध के उत्पादन दोनों क्षेत्रों में नए आयाम जुड़ने से कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें 👉  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की नई पहल,महाविद्यालय व के आई टी एम के मध्य हुए समझाते के तहत छात्राओं को तीन माह का व्यापक कंप्यूटर प्रशिक्षण देगा महाविद्यालय

पहली बार सही मायने में उत्तराखंड के किसानों को मिला है पशुधन का मंत्री

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान,आमजन को दिया अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश

चंपावत- बगैर अतिरिक्त धन खर्च किए चंपावत जिले में श्वेत क्रांति के जनक एवं पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके डा. भरत चंद मानते हैं कि अब पशुपालकों के लिए वास्तव में अच्छे दिन आ गए हैं। उन्हें ऐसे पशुधन मंत्री मिले हैं, जिनमें कुछ नया करने का जज्बा भरा हुआ है। इसका असर जमीन में दिखाई देने लगा है। इस दिशा में मंत्री जी का प्रयास उत्तराखंड के किसानों की तो तकदीर ही बदल देगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page