अनुसूचित जनजाति समाज की महिला ग्राम प्रधान को जूते की माला पहनाकर अभद्रता करना पड़ा ग्रामीणों को भारी,पीड़ित प्रधान की तहरीर पर 9 लोगो के खिलाफ एसटीएससी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चंपावत)- उत्तराखंड के चंपावत जनपद के बनबसा के ग्राम पंचायत गुदमी में बेहद ही शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में कुछ लोगों के द्वारा एक महिला जनप्रतिनिधि को जूते की माला पहनाकर उसके साथ अभ्रद्ता किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं अब वक्त मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने महिला से अभद्रता करने वाले नौ लोगों पर एसटीएससी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे प्रकरण के अनुसार बीते 10 जुलाई को बनबसा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान विनीता राना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की जब वह बाढ़ आपदा क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण करने गई थी।तो इस दौरान कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा उसके साथ अभ्रद्ता की गई।साथ ही जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया गया।ग्रामीणों के द्वारा किए गए इस कृत्य से वह बेहद आहत है।साथ ही वह उसके साथ अभद्रता करने वालो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही चाहती है। वही पीड़ित महिला जनप्रतिनिधि की तहरीर पर बनबसा थाना पुलिस ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला ग्राम प्रधान से अभद्रता करने वाले कुल नौ लोगो पर एसटी एससी सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।उक्त मामले की विवेचना उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा को सौंपी गई है।फिलहाल थारू जनजाति समाज की महिला ग्राम प्रधान के साथ जूते की माला पहना उनके साथ की गई अभद्रता के मामले की सर्व समाज द्वारा भ्रसना की जा रही है।

जबकि पूरे प्रकरण में बनबसा व टनकपुर के ग्राम प्रधानों ने एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी को ज्ञापन सौंप कर जनजाति समाज की महिला ग्राम प्रधान के साथ अशोभनीय कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page