बाल दिवस पर पिकनिक मना लौट रही स्कूल बस सितारगंज इलाके में हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की हुई मौत, जबकि दो दर्जन से अधिक हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधमसिंह नगर)- सितारगंज के सिंसैय्या क्षेत्र में एनएच 74 पर स्कूल बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। बस में छात्राओं व स्कूल स्टाफ समेत 57 लोग सवार थे।इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षिका की मौके पर मौत हो गयी,22 छाताओ की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।जबकि 5 लोगो का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सितारगंज में उपचार चल रहा है।बाकी अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की छात्राये अपने शिक्षकों व स्टाफ के बाल दिवस पर पिकनिक मनाने किच्छा से नानकमत्ता पिकनिक मनाने आये थे।

बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में स्थापित एक निजी स्कूल वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल का स्टाफ बाल दिवस के मौके पर छात्राओं को लेकर पिकनिक मनाने नानकमत्ता साहिब पहुँचा था।आज सोमवार को शाम के समय स्कूल की टूर बस वापस किच्छा लौट रहा थी।बस में स्टाफ व छात्राओं समेत 57 लोग सवार बताये जा रहे है।

जब यह बस नेशनल हाइवे 74 सितारगंज के अंतर्गत सिंसैय्या क्षेत्र में पहुँची।स्कूल बस तेज़ रफ़्तार के साथ विपरीत दिशा में जा रही थी बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे वाहनों को बचाने के प्रयास में पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस सड़क पर पलट गयी।बस में मौजूद बच्चों की चीख पुकार की आवाज़ गूँजने लगी।आवाजो को सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़े और घायल बच्चों को बस में से निकाल कर अपने निजी वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल भेजा वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सितारगंज अस्पताल घायलों को उपचार के लिए भेजा।हादसे की सूचना पाकर नानकमत्ता व सितारगंज के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गये।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की चिकित्सक डॉ अभिलाषा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक 14 वर्षीय छात्रा और 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी है।जबकि 22 घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।26 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है बाकी 6 घायलों का उपचार सितारगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page