बाल दिवस पर पिकनिक मना लौट रही स्कूल बस सितारगंज इलाके में हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की हुई मौत, जबकि दो दर्जन से अधिक हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधमसिंह नगर)- सितारगंज के सिंसैय्या क्षेत्र में एनएच 74 पर स्कूल बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गयी। बस में छात्राओं व स्कूल स्टाफ समेत 57 लोग सवार थे।इस हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षिका की मौके पर मौत हो गयी,22 छाताओ की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।जबकि 5 लोगो का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सितारगंज में उपचार चल रहा है।बाकी अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है।बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की छात्राये अपने शिक्षकों व स्टाफ के बाल दिवस पर पिकनिक मनाने किच्छा से नानकमत्ता पिकनिक मनाने आये थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में स्थापित एक निजी स्कूल वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल का स्टाफ बाल दिवस के मौके पर छात्राओं को लेकर पिकनिक मनाने नानकमत्ता साहिब पहुँचा था।आज सोमवार को शाम के समय स्कूल की टूर बस वापस किच्छा लौट रहा थी।बस में स्टाफ व छात्राओं समेत 57 लोग सवार बताये जा रहे है।

जब यह बस नेशनल हाइवे 74 सितारगंज के अंतर्गत सिंसैय्या क्षेत्र में पहुँची।स्कूल बस तेज़ रफ़्तार के साथ विपरीत दिशा में जा रही थी बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे वाहनों को बचाने के प्रयास में पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस सड़क पर पलट गयी।बस में मौजूद बच्चों की चीख पुकार की आवाज़ गूँजने लगी।आवाजो को सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़े और घायल बच्चों को बस में से निकाल कर अपने निजी वाहनों से उपचार के लिए अस्पताल भेजा वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सितारगंज अस्पताल घायलों को उपचार के लिए भेजा।हादसे की सूचना पाकर नानकमत्ता व सितारगंज के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गये।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की चिकित्सक डॉ अभिलाषा पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में एक 14 वर्षीय छात्रा और 35 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गयी है।जबकि 22 घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।26 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है बाकी 6 घायलों का उपचार सितारगंज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *