खटीमा(उधम सिंह नगर)- राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में ‘स्कूल इनोवेशन काउंसिल की दो दिवसीय अनुभव आधारित स्टेम (STEM) कार्यशाला का शिक्षाविद अंजु भट्ट, प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय और विषय से जुड़े शिक्षकों की उपस्थिति में समापन हुआ। सहयोग फ़ाउंडेशन खटीमा के तत्वाधान में ‘शिवालिक चिल्ड्रेन साइन्स क्लब’ रुद्रपुर द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विद्यालय के 80 बच्चों द्वारा ‘हमारे लिए गणित विषय के अंतर्गत 10 अलग अलग थीम पर क्लब के सुगमकर्ता सुमित पाण्डेय, विनय जोशी, आशीष गौतम व गणित शिक्षिका मेघा जोशी के मार्गदर्शन में सामूहिक अधिगम प्रक्रिया के तहत गतिविधियां तैयार कर प्रस्तुतीकरण किया।
शिक्षक निर्मल कुमार न्योलिया ने सम्पूर्ण कार्यशाला का समन्वयन किया व बच्चों को मेंटोरशिप प्रदान की। इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य गणित की मूल अवधारणा का उपयोग कर बच्चों द्वारा स्वयं विभिन्न प्रकार की सामग्री और गतिविधियों के माध्यम से सर्वोत्तम तरीकों को लागू कर रचनात्मकता और गणितीय ज्ञान को ज्यादा उपयोगी बनाना था। सीखने को वास्तविक बनाने और दक्षताओं के विकास से जुड़े सीखने के परिणामों पर ध्यान केंद्रित करने वाली इस कार्यशाला में विद्यालय के बच्चों के अलावा अटल उत्कृष्ट थारु इंटर कॉलेज के 75 बच्चों द्वारा भिन्न तरीके से गणित को समझा और जाना। प्रतिभागी बच्चों को ‘शिवालिक चिल्ड्रेन साइन्स क्लब द्वारा प्रतिभाग प्रमाण पत्र भी दिये।
इस अवसर पर कमला जोशी, ललित मोहन जोशी, ममता सोराढ़ी, दीपिका, हरीश आर्य, डॉ ए के सिंह, ए के राठोर, पूजा भट्ट, अदिति वर्मा, योगेंद्र सिंह व राजेश राणा उपस्थित रहे।
शिक्षाविद अंजू भट्ट बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु कर रही सराहनीय कार्य
सीमांत खटीमा क्षेत्र की जानी-मानी शिक्षाविद व पिछले ढाई दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय सहयोग फाउंडेशन खटीमा की अध्यक्ष अंजू भट्ट लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खटीमा क्षेत्र के बच्चों में वैज्ञानिक व गणितज्ञ सोच पैदा करने हेतु विभिन्न कार्यशाला का आयोजन कर आ रही हैं।स्कूल इनोवेशन काउंसिल स्टेम कार्यशाला का आयोजन अंजू भट्ट द्वारा खटीमा क्षेत्र के बच्चों द्वारा स्वयं विभिन्न प्रकार की सामग्री और गतिविधियों के माध्यम से सर्वोत्तम तरीकों को लागू कर रचनात्मकता और गणितीय ज्ञान को उपयोगी बना सके।साथ ही गणित की मूल अवधारणा को समझ सके। शिक्षाविद अंजू भट्ट के द्वारा बताया गया कि वह सहयोग फाउंडेशन के माध्यम से खटीमा क्षेत्र में आगे भी विज्ञान व गणित विषय कार्यशाला का आयोजन करेंगी। जिससे सीमांत क्षेत्र के बच्चों में जहां वैज्ञानिक और गणितज्ञ सोच पैदा होगी। वही बच्चे इन कार्यक्रमों के माध्यम से विशेषज्ञ शिक्षकों की निर्देशन में इन विषयों को बेहतरीन तरीके से समझ सकेंगे। उनका मूल उद्देश्य उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से स्कूली बच्चो को इसका लाभ देना है।