टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर तहसील प्रशासन ने सरकारी बकायेदारों के खिलाफ वसूली हेतु कड़ा रुख अख्तियार किया हुआ है। प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों को राजस्व बंदी गृह में बंद करने के उपरांत भी वसूली न होने पर अब कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला टनकपुर के ककराली गेट से सामने आ रहा है जहां लगभग 33 लाख 97 हजार 614 रु के बकायेदार के नाम पंजीकृत आठ कुर्कीशुदा वाहनों को जब्त किए जाने के एसडीएम आकाश जोशी ने परिवहन व पुलिस विभाग को आदेश जारी किए है।

एसडीएम आकाश जोशी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बकायेदार, कुलदीप सिह पाटनी पुत्र माधोसिह पाटनी, निवासी ककराली गेट, टनकपुर, जिला चम्पावत के नाम कलेक्टर, महोदय चम्पावत से राज्यकर देय में कमशः रू0 32,32,392.00 एवं रू0 165,222.00 कुल रू0 33,97,614.00 (रू० तैतीस लाख, सतानब्बे हजार, छः सौ चौदह) के मांगपत्र वसूली हेतु प्राप्त हैं। उक्त बकायेदार से बार-बार तकाजा करने के उपरान्त भी कोई वसूली नही हो पायी। बकायेदार कुलदीप सिह पाटनी उक्त के चल-अचल सम्पत्ति के संबंध में राजस्व उप निरीक्षक, टनकपुर से आख्या मांगी गयी। राजस्व उप निरीक्षक, टनकपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि बकायेदार उक्त के नाम ग्राम टनकपुर के भू-अभिलेखों में भूमि अभिलेख दर्ज नही है। बकायेदार उक्त के नाम चल सम्पत्ति के रूप वाहन पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है। जिसके क्रम में बकायेदार कुलदीप सिंह पाटनी के नाम पंजीकृत वाहनों के संबंध में इस कार्यालय के पत्र संख्या-105/रा०ले०/कुकर्की/2024-25, दिनांक 13 नवम्बर, 2024 द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, टनकपुर से आख्या मांगी गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, टनकपुर द्वारा बकायेदार के नाम पंजीकृत 08 वाहनों की सूची कमशः 1- UA07C7702 Goods Carrier, 2- UK05CA6003 Goods Carrier, 3- UK07CB0182 Goods Carrier, 4- UK09CA0121 Goods Carrier, 5- UK09CA0243 Goods Carrier, 6- USZ4478, 7-UTF5448, 8- Uko3C8201 M-Cycle/ Scooter उपलब्ध करायी गयी है।
बकायेदार कुलदीप सिह पाटनी पुत्र माधोसिंह पाटनी, निवासी ककराली गेट, टनकपुर, जिला चम्पावत से उक्त बकाये की धनराशि वसूल न होने के कारण उनके नाम पंजीकृत उपरोक्त 08 वाहनों को कुर्क कर बकायेदार के विरूद्ध जमींदारी विनाश आकार प्रपत्र 71 जारी करते हुए संग्रह अमीन टनकपुर को उक्त वाहनों को कब्जे में लेने हेतु निर्देशित किया गया।

संग्रह अमीन, टनकपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि बकायेदार के घर में जाने पर बकायेदार के नाम क्रमांक 01 से 08 तक वाहन घर पर नही मिले। जिससे स्पष्ट होता है कि बकायेदार द्वारा उक्त वाहनों को छुपाया अथवा खुर्द-बुर्द किया गया है।
जिसके बाद एसडीएम आकाश जोशी ने बकायेदार के नाम पंजीकृत उपरोक्त 08 वाहनों को तत्काल कब्जे में लेते हुए सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कार्यालय टनकपुर में खड़ा करते हुए उसकी सूचना उन्हें उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है। ताकि बकायेदार के नाम पंजीकृत वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया

एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी चंपावत के निर्देश पर वसूली अभियान में लगातार सख्ती जारी है, उन्होंने कहा कि किसी भी बकायेदार को बख्शा नहीं जायेगा।साथ ही बजायदारो से वसूली अभियान सख्ती के साथ चलाया जायेगा।जब तक शत प्रतिशत वसूली नही हो जाती।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नाकोत्तर कॉलेज खटीमा और खटीमा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता (एमओयू) हुआ साइन,एमओयू दोनों संस्थानों के बीच कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page