टनकपुर(उत्तराखण्ड) – शुक्रवार को टनकपुर तहसील में राजस्व, नगर पालिका, व्यापार मंडल, पुलिस और सामजिक संगठनों की एक आवश्यक बैठक एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमे स्मैक के नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस और सामाजिक संगठनों के लोगो द्वारा अलग अलग दायित्व निभाए जाने का फैसला हुआ।
एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने इस दौरान बताया की नशे पर अंकुश लगाए जाने के लिए विभागीय और सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l जिसमे सभी को मिल कर नशे के विरुद्ध अपना योगदान दिए जाने पर सहमति बनी l उन्होंने बताया स्मैक तस्करो को पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा और जो युवा नशे के आदि है उन पर सामाजिक संगठनों के लोगो द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी l उन्होंने कहा अगर सब मिलकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो सामाजिक बुराई से छुटकारा जरूर मिलेगा l
इस दौरान तहसीलदार पिंकी आर्य, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़, उप निरीक्षक टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एलायंस क्लब अध्यक्ष मोहन सिंह विष्ट, हरेला क्लब अध्यक्ष देवीदत्त भट्ट, व्यापार मंडल टनकपुर अध्यक्ष शहीद हुसैन, बनबसा अध्यक्ष स परमजीतसिंह गाँधी, पालिका सभासद योगेश पाण्डे, कपिल उप्रेती, रंजना कश्यप रेखा देवी, प्रवक्ता बद्री प्रसाद शर्मा और आशीष सिंह मौजूद रहे।