लगातार बढ़ रहे स्मैक के नशे पर लगाम कसने के लिए एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने की पहल,टनकपुर तहसील में पुलिस व विभिन्न संगठनों के साथ की बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखण्ड) – शुक्रवार को टनकपुर तहसील में राजस्व, नगर पालिका, व्यापार मंडल, पुलिस और सामजिक संगठनों की एक आवश्यक बैठक एसडीएम हिमांशु कफल्टिया की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमे स्मैक के नशे पर रोक लगाने के लिए पुलिस और सामाजिक संगठनों के लोगो द्वारा अलग अलग दायित्व निभाए जाने का फैसला हुआ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने इस दौरान बताया की नशे पर अंकुश लगाए जाने के लिए विभागीय और सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l जिसमे सभी को मिल कर नशे के विरुद्ध अपना योगदान दिए जाने पर सहमति बनी l उन्होंने बताया स्मैक तस्करो को पुलिस द्वारा पकड़ा जाएगा और जो युवा नशे के आदि है उन पर सामाजिक संगठनों के लोगो द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी l उन्होंने कहा अगर सब मिलकर अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो सामाजिक बुराई से छुटकारा जरूर मिलेगा l

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

इस दौरान तहसीलदार पिंकी आर्य, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़, उप निरीक्षक टनकपुर सुरेंद्र सिंह कोरंगा, एलायंस क्लब अध्यक्ष मोहन सिंह विष्ट, हरेला क्लब अध्यक्ष देवीदत्त भट्ट, व्यापार मंडल टनकपुर अध्यक्ष शहीद हुसैन, बनबसा अध्यक्ष स परमजीतसिंह गाँधी, पालिका सभासद योगेश पाण्डे, कपिल उप्रेती, रंजना कश्यप रेखा देवी, प्रवक्ता बद्री प्रसाद शर्मा और आशीष सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *