खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा क्षेत्र के सीमांत गांव मेलाघाट में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बन रहे निर्माणाधीन चर्च को प्रशासन ने मौके पर पहुचकर जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया।कार्यवाही के दौरान एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
हम आपको बताते चले कि मेलाघाट क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से चर्च का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी प्रशासन को सूचना लगने पर रविवार को एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जेसीबी के द्वारा निर्माणाधीन चर्च को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन की इस कार्यवाही का जोरदार विरोध भी किया।लेकिन खटीमा उपजिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट ने बढ़ते हंगामे को देखकर झनकईया थाने से पुलिस फोर्स को बुलवा लिया।जिसके बाद झनकईया थाना पुलिस ने मौके पर पहुच प्रशासन के काम में रूकावट डालने वाली महिलाओं को रोका।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि मेलाघाट क्षेत्र में बॉबी जार्ज नामक व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध चर्च का निर्माण किया जा रहा है इसको लेकर रविवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सरकारी भूमि पर धार्मिक निर्माण पर कार्यवाही के क्रम में उन्होंने राजस्व की टीम के साथ सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध धार्मिक भवन निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है ।साथ ही एसडीएम ने यह भी कहा की सरकारी भूमि जो भी अवैध रूप से धार्मिक या अन्य निर्माण कार्य होता पाया जाएगा प्रशासन उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।इस अवसर उपजिलाधिकारी, खटीमा रविंद्र बिष्ट,तहसीलदार खटीमा शुभांगनी हल्का पटवारी राजस्व टीम, झनकइया थानाध्यक्ष व पुलिस टीम मौजूद रही।