खटीमा(उधम सिंह नगर)- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्ड सत्यापन को लेकर उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने सत्यापन के सम्बंध में पूर्ति विभाग व राशन कार्ड सत्यापन में लगे अन्य विभागीय कर्मियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को अगले 15 दिनों में राशन कार्ड सत्यापन के कार्य को निपटाने के निर्देश दिए।
बैठक में उपजिलाधिकारी महोदय ने समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं को 3 दिन के भीतर समस्त अवशेष पपत्र आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों को सोपने को निर्देश दिए। एवं बाल विकास विभाग को प्रतिदिन की रिपोर्ट को पूर्ति विभाग कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही सत्यापन कार्य पूर्ण कर पूर्तिनिरीक्षक कार्यालय को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी निर्देशित किया गया।
बैठक में पूर्ति अधिकारी खटीमा हयाद सिंह बुंगला, बाल विकास अधिकारी अमरजीत गडकोटी,राजू राम,सहायक विकास अधिकारी,पंचायत,कुशल सिंह कन्याल,सचिव सत्ता गल्ला विक्रेता संघ खटीमा, व कोषाध्यक मनोज कुमार सस्ता गल्ला विक्रेता संघ खटीमा मौजूद रहे।