खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्ड सत्यापन को लेकर एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने ली पूर्ति विभाग व अन्य विभागीय कर्मचारियों की बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्ड सत्यापन को लेकर उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने सत्यापन के सम्बंध में पूर्ति विभाग व राशन कार्ड सत्यापन में लगे अन्य विभागीय कर्मियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को अगले 15 दिनों में राशन कार्ड सत्यापन के कार्य को निपटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःखपरिजनों से फोन पर वार्ता कर प्रकट की शोक संवेदनाएं,कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई का दिलाया भरोसा

बैठक में उपजिलाधिकारी महोदय ने समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं को 3 दिन के भीतर समस्त अवशेष पपत्र आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों को सोपने को निर्देश दिए। एवं बाल विकास विभाग को प्रतिदिन की रिपोर्ट को पूर्ति विभाग कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही सत्यापन कार्य पूर्ण कर पूर्तिनिरीक्षक कार्यालय को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 02 सप्ताह अवधि का सिलाई प्रशिक्षण एवं पशु चिकित्सा शिविर का ग्राम पंचायत नायकगोठ टनकपुर में किया गया आयोजन,महिला सशक्तिकरण आत्मनिर्भर स्वरोजगार के क्षेत्र में एसएसबी की एक बार फिर सराहनीय पहल,

बैठक में पूर्ति अधिकारी खटीमा हयाद सिंह बुंगला, बाल विकास अधिकारी अमरजीत गडकोटी,राजू राम,सहायक विकास अधिकारी,पंचायत,कुशल सिंह कन्याल,सचिव सत्ता गल्ला विक्रेता संघ खटीमा, व कोषाध्यक मनोज कुमार सस्ता गल्ला विक्रेता संघ खटीमा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles