खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्ड सत्यापन को लेकर एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने ली पूर्ति विभाग व अन्य विभागीय कर्मचारियों की बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय राशन कार्ड सत्यापन को लेकर उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट ने सत्यापन के सम्बंध में पूर्ति विभाग व राशन कार्ड सत्यापन में लगे अन्य विभागीय कर्मियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को अगले 15 दिनों में राशन कार्ड सत्यापन के कार्य को निपटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: लगभग 25 लाख अन्तराष्ट्रीय कीमत की स्मैक सहित एक नशा तस्कर को बनबसा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में किया गिरफ्तार,नशा तस्कर से 112 ग्राम स्मैक की गई बरामद,गिरफ्तार नशा तस्कर सहित जांच में प्रकाश में आए दो अन्य पर भी मुकदमा हुआ दर्ज

बैठक में उपजिलाधिकारी महोदय ने समस्त सस्ता गल्ला विक्रेताओं को 3 दिन के भीतर समस्त अवशेष पपत्र आँगन बाड़ी कार्यकत्रियों को सोपने को निर्देश दिए। एवं बाल विकास विभाग को प्रतिदिन की रिपोर्ट को पूर्ति विभाग कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही सत्यापन कार्य पूर्ण कर पूर्तिनिरीक्षक कार्यालय को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से की भेंट, राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रीय मंत्री से की विस्तृत चर्चा

बैठक में पूर्ति अधिकारी खटीमा हयाद सिंह बुंगला, बाल विकास अधिकारी अमरजीत गडकोटी,राजू राम,सहायक विकास अधिकारी,पंचायत,कुशल सिंह कन्याल,सचिव सत्ता गल्ला विक्रेता संघ खटीमा, व कोषाध्यक मनोज कुमार सस्ता गल्ला विक्रेता संघ खटीमा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात,उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास एवं निर्माण की स्वीकृति हेतु सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मांगा समर्थन
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles